लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत के हीरों कप्तान केएल राहुल रहे. राहुल ने 53 गेंद में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली और लखनऊ को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राहुल की इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
LSG vs CSK : लखनऊ ने अपने होम ग्राउन्ड पर चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-डीकॉक ने जड़े शानदार अर्धशतक - IPL 2024
Published : Apr 19, 2024, 7:02 PM IST
|Updated : Apr 20, 2024, 12:49 AM IST
00:37 April 20
LSG vs CSK : केएल राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच
00:36 April 20
LSG vs CSK : लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउन्ड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया. चेन्नई द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 6 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर हासिल कर लिया. लखनऊ की ओर से केएल राहुल टॉप स्कोरर कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने 53 गेंद में 82 रनों की पारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा और 54 रन का योगदान दिया. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई, जो इस ग्राउन्ड पर किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशीप है.
23:00 April 19
LSG vs CSK Live Updates : केएल राहुल 82 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को 82 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे जडेजा ने अपनी बाईं ओर हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से हैरतअंगैज कैच लपका.
22:51 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (146/1)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (77) और निकोलस पूरन (8) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. लखनऊ को जीत के लिए 24 गेंद में 31 रन चाहिए.
22:44 April 19
LSG vs CSK Live Updates : क्विंटन डी कॉक 54 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 54 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (89/0). लखनऊ को जीत के लिए अब 30 गेंद पर 43 रन चाहिए.
22:39 April 19
LSG vs CSK Live Updates : क्विंटन डी कॉक ने बनाई फिफ्टी
लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल की अपनी 23वीं फिफ्टी की पूरी. इस पारी में वो अब तक 4 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
22:20 April 19
LSG vs CSK Live Updates : केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल का अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
22:20 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (89/0)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 89 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (49) और क्विंटन डी कॉक (36) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. लखनऊ को अब जीत के लिए 60 गेंद में 88 रन चाहिए.
21:57 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (54/0)
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बना लिए है. केएल राहुल (34) और क्विंटन डी कॉक (18) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 36 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है.
21:30 April 19
LSG vs CSK Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (3/0)
21:12 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 20 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (176/6)
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 40 गेंद में 57 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोइन अली ने 30 रनों का योगदान दिया. इसके बाद आखिरी ओवरों में एमएस धोनी की 9 गेंद में 28 रन की तूफानी पारी की मदद से चेन्नई ने लखनऊ को 177 रन का टारगेट दिया. वहीं, लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
20:25 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 12वें ओवर में चेन्नई को लगा चौथा झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे (3) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को एक बड़ा झटका दिया. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (89/4)
20:16 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (81/3)
चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा (27) और शिवम दुबे (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों के ऊपर चेन्नई के स्कोर को 180+ पहुंचाने की जिम्मेदारी है. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
20:09 April 19
LSG vs CSK Live Updates : अजिंक्य रहाणे 36 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को 36 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (74/3)
19:56 April 19
LSG vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (51/2)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (26) और रविंद्र जडेजा (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
19:49 April 19
LSG vs CSK Live Updates : रुतुराज गायकवाड लौटे पवेलियन
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेद गेंदबाज यश ठाकुर ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड को 17 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (42/2)
19:34 April 19
LSG vs CSK Live Updates : मोहसिन खान ने रचिन को किया आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (7/1)
19:32 April 19
LSG vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने फेंका. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (4/0)
19:09 April 19
LSG vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इंपैक्ट प्लेयर्स :समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर
19:09 April 19
LSG vs CSK Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर्स :अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान
19:00 April 19
LSG vs CSK Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
18:43 April 19
LSG vs CSK IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
लखनऊ : चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल 2024 का 34वां मैच खेला जा रहा है. 6 मैचों में 4 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं, इतने ही मैचों में 3 जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5वें नंबर पर काबिज है. दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड्स की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके की टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की है. जबकि एलएसजी को भी 1 मैच में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर कांटे की होने वाली है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.