कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपना पहला लोकसभा चुनाव जीत लिया है. यूसुफ ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. राजनीति में नए चेहरे यूसुफ पठान ने 5 बार के कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हरा दिया. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन यूसुफ पठान ने जबरदस्त वापसी करते हुए चुनाव जीत लिया.
यूसुफ पठान ने अधीर रंजन चधरी को हराया
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बहरामपुर सीट पर मिली हार कांग्रेस को एक बड़ा झटका है. क्रिकेट के मैदान के बाद पहली बार राजनीति के मैदान पर उतरे पूर्व धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान ने राजनीति की पिच पर भी शानदार बल्लेबाजी की. यूसुफ की इस धमाकेदार जीत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी को हराया है. यूसुफ ने इस सीट पर 76 हजार से ज्यादा की निर्णायक बढ़त ले रखी है.