दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया - Lok Sabha Elections Result 2024

West Bengal Lok Sabha Election Result : पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राजनीति के मैदान पर धमाकेदार शुरुआत की है. पठान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से हरा दिया. पढे़ं पूरी खबर.

Yusuf Pathan and Irfan Pathan
युसूफ पठान और इरफान पठान (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:57 PM IST

कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपना पहला लोकसभा चुनाव जीत लिया है. यूसुफ ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. राजनीति में नए चेहरे यूसुफ पठान ने 5 बार के कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हरा दिया. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन यूसुफ पठान ने जबरदस्त वापसी करते हुए चुनाव जीत लिया.

अधीर रंजन चौधरी और युसूफ पठान (ANI Photo)

यूसुफ पठान ने अधीर रंजन चधरी को हराया
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बहरामपुर सीट पर मिली हार कांग्रेस को एक बड़ा झटका है. क्रिकेट के मैदान के बाद पहली बार राजनीति के मैदान पर उतरे पूर्व धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान ने राजनीति की पिच पर भी शानदार बल्लेबाजी की. यूसुफ की इस धमाकेदार जीत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी को हराया है. यूसुफ ने इस सीट पर 76 हजार से ज्यादा की निर्णायक बढ़त ले रखी है.

कांग्रेस की सुरक्षित सीट मानी जाती है बहरामपुर
यूसुफ पठान कांग्रेस के प्रमुख नेता अधीर रंजन चौधरी को हराने में कामयाब हुए. चौधरी के लिए बहरामपुर हमेशा एक सुरक्षित सीट मानी जाती है, ऐसे में यह पठान के साथ-साथ ममता बनर्जी के लिए भी एक और उपलब्धि है. बता दें कि, ममता बनर्जी की जबरदस्त लहर के बावजूद चौधरी ने पहले से ही इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए रखी थी.

वोटों की गिनती जारी
बता दें कि देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती जारी है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं. इसके गठबंधन एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई थी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details