ETV Bharat / state

IITF 2024 : इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में किड्स जोन का क्रेज, बच्चों की एंट्री फ्री - IITF 2024

ट्रेड फेयर में द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ITPO के आग्रह पर बनाया है किड्स जोन.

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के किड्स जोन में बच्चों की एंट्री फ्री
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के किड्स जोन में बच्चों की एंट्री फ्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अंतिम दौर में है. इस बार फेयर में बच्चों के लिए हॉल नंबर 5 के फर्स्ट फ्लोर पर विशेष किड्स जोन बनाया गया है. द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ITPO के आग्रह पर निशुल्क किड्स जोन बनाया गया है. इसके लिए एसोसिएशन को पर्याप्त जगह मुहैया कराई गई. इसमें बच्चों की एंट्री फ्री है. रविवार को इसमें खासा भीड़ देखने को मिली. इस नई पहल से बच्चों के साथ साथ ट्रेड फेयर घूमने आने वाले अभिभावक भी काफी खुश हैं.

द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इवेंट और मार्किटिंग मैनेजर विवेक शर्मा ने बताया कि ITPO के अधिकारियों कि रिक्वेस्ट पर टॉयज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने तहत किड्स जोन लगाया है. यह जोन निशुल्क है. यह किड्स जोन के नाम से हॉल नंबर 5 के फर्स्ट फ्लोर पर है. इसे एसोसिएशन से जुड़े टॉयज मैन्युफैक्चरर और मेंबर्स की मदद से तैयार किया गया है. इसमें आई प्ले टॉयज, टॉय प्लस, ओके प्ले, टॉय पार्क और यू बोर्ड इंडिया ने अपनी ओर से खिलौने दिए हैं. जिन पर बच्चे जमकर एंजॉय कर रहे हैं.

किड्स जॉन में बच्चों ने की मस्ती, अभिभावक भी खुश (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

IITF 2024 : बिहार लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत की प्रस्तुति ने मोह लिया दर्शकों का मन

IITF 2024: सरस पवेलियन में सामानों पर बंपर डिस्कॉउंट, जमकर हो रही खरीदारी

IITF 2024: मेले में लगा नाइट्रोजन गैस से बनी कॉफी का स्टाल, स्वाद और सेहत में है भरपूर

IITF 2024: ट्रेड फेयर में ग्राहकों की डिमांड पर कपड़ों पर अनूठी चित्रकारी कर रहीं दिया

IITF 2024: दिल्लीवाले ले रहे ट्रेड फेयर का मज़ा, कल्चरल प्रोग्राम मोह रहे मन, अभी 6 दिन और खुला है...

हर दिन हजारों बच्चे किड्स जोन में उठा रहे आनंद :हर रोज हजारों बच्चे किड्स जोन में आनंद उठा रहे हैं. इसके अलावा टॉयज में होने वाले सभी डेमेज की जिम्मेदारी फैक्टरी ऑनर की है. भीड़ को देखते हुए हर बच्चे को खेलने के लिए 10 मिनट का समय दिया जा रहा है. ताकि हर बच्चे को खेलने का मौका मिले. किड्स जॉन को लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे आउट डोर गेम्स का मज़ा ले सकें. इसमें बच्चे और उनके अभिभावक खूब एंजॉय कर रहे हैं. खेल में बच्चे इतने मगन हो जाते हैं कि पेरेंट्स उनको बाहर निकालने के लिए कहते हैं.

ट्रेड फेयर में सबसे अच्छा किड्स जोन लगा - अभिभावक :पहली बार अपने बच्चों के साथ ट्रेड फेयर घूमने आई सुविधा ने बताया कि वह दिल्ली शाहदरा की रहने वाली हैं. उनको ट्रेड फेयर में सबसे अच्छा किड्स जोन लगा. यहां बच्चे खूब मज़े कर रहे हैं. मेला घूमते घूमते बच्चे थक गए थे और रोने भी लगे थे. लेकिन किड्स जोन में आकर उनकी सारी थकान खत्म हो गयी. रमेश ने बताया कि किड्स जोन बहुत अच्छा है बच्चे यहां खूब इंजॉय कर रहे हैं.

किड्स जोन में बच्चों को 10 मिनट खेलने का मिल रहा मौका : NCR नोएडा से ट्रेड फेयर घूमने आने वाले कौशल सिंह बिष्ट ने बताया कि वह भी पहली बार ट्रेड फेयर आए हैं. IITF से खूब शॉपिंग की. जब बच्चों को किड्स जोन में खेलने का मौका मिला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्चे खुश हो जाते हैं, तो घूमना सफल हो जाता है. बच्चों को 10 मिनट खेलने का मौका मिला यही बहुत है.

टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दो साल से लगाया जा रहा किड्स जोन : बच्चों को किड्स जोन में घुमाने लाईं मीना गुप्ता ने बताया कि द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दो साल से किड्स जोन लगाया जा रहा है. यहां आकर बच्चे बहुत एन्जॉय करते हैं. जो देख कर काफी ख़ुशी होती है.बता दें कि राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित IITF अब अपने अंतिम दौर में है. इसकी शुरुआत 14 नवंबर को हुई थी. वहीं 27 नवंबर को अंतिम दिन है. मेला घूमने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7:30 तक है. यहां हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है.

नई दिल्ली: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अंतिम दौर में है. इस बार फेयर में बच्चों के लिए हॉल नंबर 5 के फर्स्ट फ्लोर पर विशेष किड्स जोन बनाया गया है. द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ITPO के आग्रह पर निशुल्क किड्स जोन बनाया गया है. इसके लिए एसोसिएशन को पर्याप्त जगह मुहैया कराई गई. इसमें बच्चों की एंट्री फ्री है. रविवार को इसमें खासा भीड़ देखने को मिली. इस नई पहल से बच्चों के साथ साथ ट्रेड फेयर घूमने आने वाले अभिभावक भी काफी खुश हैं.

द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इवेंट और मार्किटिंग मैनेजर विवेक शर्मा ने बताया कि ITPO के अधिकारियों कि रिक्वेस्ट पर टॉयज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने तहत किड्स जोन लगाया है. यह जोन निशुल्क है. यह किड्स जोन के नाम से हॉल नंबर 5 के फर्स्ट फ्लोर पर है. इसे एसोसिएशन से जुड़े टॉयज मैन्युफैक्चरर और मेंबर्स की मदद से तैयार किया गया है. इसमें आई प्ले टॉयज, टॉय प्लस, ओके प्ले, टॉय पार्क और यू बोर्ड इंडिया ने अपनी ओर से खिलौने दिए हैं. जिन पर बच्चे जमकर एंजॉय कर रहे हैं.

किड्स जॉन में बच्चों ने की मस्ती, अभिभावक भी खुश (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

IITF 2024 : बिहार लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत की प्रस्तुति ने मोह लिया दर्शकों का मन

IITF 2024: सरस पवेलियन में सामानों पर बंपर डिस्कॉउंट, जमकर हो रही खरीदारी

IITF 2024: मेले में लगा नाइट्रोजन गैस से बनी कॉफी का स्टाल, स्वाद और सेहत में है भरपूर

IITF 2024: ट्रेड फेयर में ग्राहकों की डिमांड पर कपड़ों पर अनूठी चित्रकारी कर रहीं दिया

IITF 2024: दिल्लीवाले ले रहे ट्रेड फेयर का मज़ा, कल्चरल प्रोग्राम मोह रहे मन, अभी 6 दिन और खुला है...

हर दिन हजारों बच्चे किड्स जोन में उठा रहे आनंद :हर रोज हजारों बच्चे किड्स जोन में आनंद उठा रहे हैं. इसके अलावा टॉयज में होने वाले सभी डेमेज की जिम्मेदारी फैक्टरी ऑनर की है. भीड़ को देखते हुए हर बच्चे को खेलने के लिए 10 मिनट का समय दिया जा रहा है. ताकि हर बच्चे को खेलने का मौका मिले. किड्स जॉन को लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे आउट डोर गेम्स का मज़ा ले सकें. इसमें बच्चे और उनके अभिभावक खूब एंजॉय कर रहे हैं. खेल में बच्चे इतने मगन हो जाते हैं कि पेरेंट्स उनको बाहर निकालने के लिए कहते हैं.

ट्रेड फेयर में सबसे अच्छा किड्स जोन लगा - अभिभावक :पहली बार अपने बच्चों के साथ ट्रेड फेयर घूमने आई सुविधा ने बताया कि वह दिल्ली शाहदरा की रहने वाली हैं. उनको ट्रेड फेयर में सबसे अच्छा किड्स जोन लगा. यहां बच्चे खूब मज़े कर रहे हैं. मेला घूमते घूमते बच्चे थक गए थे और रोने भी लगे थे. लेकिन किड्स जोन में आकर उनकी सारी थकान खत्म हो गयी. रमेश ने बताया कि किड्स जोन बहुत अच्छा है बच्चे यहां खूब इंजॉय कर रहे हैं.

किड्स जोन में बच्चों को 10 मिनट खेलने का मिल रहा मौका : NCR नोएडा से ट्रेड फेयर घूमने आने वाले कौशल सिंह बिष्ट ने बताया कि वह भी पहली बार ट्रेड फेयर आए हैं. IITF से खूब शॉपिंग की. जब बच्चों को किड्स जोन में खेलने का मौका मिला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्चे खुश हो जाते हैं, तो घूमना सफल हो जाता है. बच्चों को 10 मिनट खेलने का मौका मिला यही बहुत है.

टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दो साल से लगाया जा रहा किड्स जोन : बच्चों को किड्स जोन में घुमाने लाईं मीना गुप्ता ने बताया कि द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दो साल से किड्स जोन लगाया जा रहा है. यहां आकर बच्चे बहुत एन्जॉय करते हैं. जो देख कर काफी ख़ुशी होती है.बता दें कि राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित IITF अब अपने अंतिम दौर में है. इसकी शुरुआत 14 नवंबर को हुई थी. वहीं 27 नवंबर को अंतिम दिन है. मेला घूमने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7:30 तक है. यहां हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है.

Last Updated : Nov 26, 2024, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.