दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में डाला वोट, लिखा- 'मेरा वोट, मेरा अधिकार' - Ravindra Jadeja

आईपीएल 2024 में सीएसके का प्रतिनिधित्व कर रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर अपने होम टाउन जामनगर पहुंचकर वोट डाला. पढ़ें पूरी खबर.

ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 10:02 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालते हुए मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान अपने होम टाउन जामनगर पहुंचकर अपना वोट डाला.

रविंद्र जडेजा ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'मेरा वोट, मेरा अधिकार' कैप्शन के साथ अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.

आईपीएल 2024 में जडेजा का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. जडेजा ने अभी तक 11 मैचों में 50.50 के औसत और 135.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं और 7.26 के इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी झटके हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 28 रन की जीत में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में जडेजा ने बल्ले से नाबाद 43 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखाएंगे जलवा
रविंद्र जडेजा अमेरिका जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. भारत को ग्रुप ए में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून को अमेरिका बनाम कनाडा मैच से हो रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details