राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / sports

सदर्न सुपरस्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को दी शिकस्त, 26 रनों से हारी शिखर धवन 'ब्रिगेड' - LLC 2024

Legends League cricket 2024 : सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मैच में सदर्न सुपरस्टारस ने गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हरा दिया.

सदर्न सुपरस्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को हराया
सदर्न सुपरस्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को हराया (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर :लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मैच सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में गुजरात ग्रेट्स और सदर्न सुपरस्टारस के बीच खेला गया, जिसमें दिनेश कार्तिक की सदर्न सुपरस्टारस ने शिखर धवन की कप्तानी वाली गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हरा दिया.

कप्तान शिखर धवन की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई. 145 रन का लक्ष्य पूरा करने उतरी गुजरात को टीम में शिखर धवन के अलावा टीम में दो खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. अंतिम ओवर में 30 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन सिर्फ चार रन ही बने. 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बन सके. लीग के चौथे मैच में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में काफी संख्या में दर्शक पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया.

इसे भी पढ़ें.रोमांचक मुकाबले में दो रन से हारी सुरेश रैना की टीम - Legends League Cricket 2024

पार्थिव पटेल 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट : टॉस हार कर बल्लेबाजी करते हुए सदर्न सुपरस्टारस ने गुजरात ग्रेट्स के लिए 145 का लक्ष्य निर्धारित किया. इसमें चतुरंगा डी सिल्वा ने महत्वपूर्ण पारी खेली और 28 गेंदों में 53 रन बनाए. शुरुआत में पार्थिव पटेल और मार्टिन गुप्टिल ने सदर्न सुपरस्टारस के लिए पारी की शुरुआत की. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े. इसके बाद पार्थिव पटेल 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए.

दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए : गुप्टिल के साथ फिर हैमिल्टन मसाकड्जा ने पारी में साथ दिया. गुप्टिल ने 27 गेंदों में 22 रन बनाए. मसाकड्जा ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए. चतुरंगा डी सिल्वा ने महत्वपूर्ण पारी खेली और 28 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में कुल 144 का स्कोर खड़ा किया. गुजरात ग्रेट्स के लिए, मनन शर्मा गेंदबाजों में सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 17 देकर छह विकट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details