नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश की टीमें 19 सितंबर को एक-दूसरे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इस बार बांग्लादेश को लेकर उत्सुकता है. वह दो मैचों की विदेशी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करके आ रहे हैं. उनके हेड कोच ने भी दावा किया है कि यह बांग्लादेश की अब तक सबसे संतुलित टेस्ट टीम है. दूसरी और भारतीय टीम एक ब्रेक के बाद टेस्ट मैचों में वापसी कर रही है.
दोनों टीमों के पिछले पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने अपने चार टेस्ट मैच जीते हैं. बांग्लादेश को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. लेकिन यह जीत उनको हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ मिली है जिसने उनको बड़ा बूस्ट दिया है. पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम दो मैच बड़ी विकट परिस्थितियों में खेले गए थे. जहां मेहमान टीम ने न केवल वापसी की बल्कि टेस्ट मैच भी जीते थे. बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच 10 विकेट और दूसरा मैच 6 विकेट से जीता था.
पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की जीत में बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 108.00 की औसत के साथ 216 रन बनाए थे. लिटन दास ने 97 की औसत के साथ 194 रन बनाए. गेंदबाजी में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 18.60 की औसत के साथ 10 विकेट लेकर निर्णायक साबित हुए थे। इसके अलावा हसन महमूद ने भी 8 विकेट लिए थे.
इससे पहले बांग्लादेश ने इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस बार श्रीलंका की टीम बांग्लादेश आई थी. बांग्लादेश का पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. दोनों में किसी भी पारी में बांग्लादेश 200 नहीं कर सका था. दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की पहली पारी 178 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 318 रन बनाए थे. अगर इस सीरीज की बात करें तो बांग्लादेश बैटिंग यूनिट के तौर पर पूरी तरह से फेल हुई थी.
इससे पहले हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश को करीबी हार मिली थी. तब न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले साल के अंत में बांग्लादेश का दौरा किया था. बांग्लादेश एक बार फिर से दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छू सका था लेकिन उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी में कीवियों को भी बहुत परेशान किया था. उस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 रन बनाकर, न्यूजीलैंड को भी 180 पर ढेर कर दिया था. यह बांग्लादेश के दूसरी पारी में बनाए गए सिर्फ 144 रन थे जिसने मेजबानों को हराने का आधार तैयार किया था. हालांकि न्यूजीलैंड द्वारा 136 रन बनाने में भी 6 विकेट गिर चुके थे.