नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है. उससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बीच आईपीएल 2024 की सुंदर ट्रॉफी भी देखी जा सकती है. ये फोटोशूट चेन्नई में कराया गया है.
KKR vs SRH: अय्यर-कमिंस ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, चेन्नई की सड़कों पर दिखा शानदार नजारा - IPL 2024 - IPL 2024
KKR vs SRH IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ चेन्नई में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने फोटोशूट कराया है. पढ़िए पूरी खबर
Published : May 25, 2024, 5:44 PM IST
|Updated : May 25, 2024, 6:55 PM IST
श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट
इस फोटोशूट की 4 तस्वीरें इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं. इस तस्वीरों में अय्यर और कमिंस रेत के बीचों-बीच एक नाव में नजर आ रहे हैं, जहां दोनों कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटोशूट के दौरान दोनों कप्तान के पीछे फैंस की काफी ज्यादा भीड़ भी नजर आ रही है. इसके अलावा एक फोटो में दोनों कप्तान एक मॉल के पास ऑटो में नजर आ रहे हैं, जहां अय्यर ऑटो में बैठे हुए हैं और कप्तान कमिंस ऑटो के पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में आईपीएल की ट्रॉफी नजर नहीं आ रही है.
अब ये दोनों टीमों 26 मई (रविवार) को आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जहां केकेआर क्वालीफायर 1 जीतकर आ रही है. तो वहीं एसआरएच की टीम भी क्वालीफायर टीम में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आ रही है. अब ट्रॉफी के लिए होने वाली फाइनल जंग में कौच बाजी मारता है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.