रुद्रपुरःउत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केरल ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. फाइनल मैच में हार का सामना करने वाली तमिलनाडु टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इस बीच दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. वहीं ब्रॉन्ज मेडल पर राजस्थान ने कब्जा किया.
28 जनवरी से शुरू हुए 38वें नेशनल गेम्स के छठे दिन 2 फरवरी उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर के मनोज सरकार स्टेडियम में महिला वर्ग वॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला गया. पहला मैच केरल और तमिलनाडु के बीच खेला गया. कड़े मुकाबले में केरल ने तमिलनाडु को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
पहला सेट केरल ने तमिलनाडु को 25-19 से हराया. जिसके बाद तमिलनाडु ने मैच में वापसी करते हुए केरल की टीम को दो सेट 25-22, 25-22 से हराया. दो सेट हारने के बाद केरल की टीम ने वापसी करते हुए चौथे सेट पर तमिलनाडु की टीम को 25-14 से हरा कर मैच 2-2 से बराबर कर दिया गया.