नई दिल्ली :भारतीय बल्लेबाज करूण नायर अप्रैल और मई महीने में नॉर्थैंप्टनशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. काउंटी प्रबंधन ने सूचना दी है कि वह पहले सात काउंटी चैपिंयनशिप (प्रथम श्रेणी) मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इससे पहले पिछले सीजन भी नायर ने नॉर्थैंप्टनशायर के लिए अंतिम तीन मैच खेले थे. हालांकि वह अपनी टीम को डिवीजन 2 में जाने से बचा नहीं पाए थे. व्यक्तिगत रूप से यह सीजन उनके लिए खासा सफल रहा था और उन्होंने तीन पारियों में 78, 150 और 21 का स्कोर किया था.
नॉर्थैंप्टनशायर के कोच जॉन सैडलर ने क्लब की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा, '2024 के लिए हमारी नजर नायर पर थी और वह हमारा 'मुख्य लक्ष्य' थे. उन्होंने ना सिर्फ हमारे लिए रन बनाए बल्कि रनों के लिए उनकी भूख, उनका धैर्य और टेंपरामेंट अद्वितीय था. हम खुश हैं कि वह इस सीजन फिर से हमारे साथ होंगे और मैं निश्चित हूं कि वह हमारे लिए फिर से बहुमूल्य साबित होंगे'.
इससे पहले नायर की सीजन की शुरुआती उपलब्धता संदिग्ध थी क्योंकि वह आईपीएल का भी हिस्सा हो सकते थे. हालांकि उन्हें दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और वह अब पूरी तरह से काउंटी सीजन का हिस्सा बन सकते हैं. पिछले आईपीएल सीजन में नायर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, हालांकि तब भी उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया था.