विजिनगरम (आंध्र प्रदेश) : भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण के दौरान बिना आउट हुए लगातार सबसे ज़्यादा लिस्ट ए रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. नायर की ऐतिहासिक उपलब्धि विदर्भ और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में आई, जहां उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता में लगातार तीसरा शतक जड़ा.
नायर ने बनाया लिस्ट ए वर्ल्ड रिकॉर्ड
विदर्भ 308 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रहा था और नायर ने 112 रनों की पारी खेलकर इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही, यह उनके पिछले 4 मैचों में पहला मौका था, जब वे आउट हुए. जब नायर ने 70 रन का आंकड़ा पार किया, तो वे बिना विकेट खोए लगातार 500 लिस्ट ए रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
नायर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं, जो कि राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप है, और लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 112 रनों की पारी से की और उसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी खेली. उसके बाद उनके फॉर्म में सुधार देखने को मिला, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चंडीगढ़ और तमिलनाडु के खिलाफ अगले कुछ मैचों में दो और शतक जड़े. उनकी इन पारियों ने विदर्भ को ग्रुप ई में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.