रांची: राजधानी रांची की जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच में क्रिकेट के चौथे टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. मैदान में दर्शकों की सुविधा से लेकर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस तक की सारी व्यवस्था करने में जेएससीए प्रबंधन जुटा हुआ है.
आज देर शाम तक बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर पहुंचेंगे रांची
जेएससीए के सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 2019 के बाद एक बार फिर रांची में टेस्ट मैच का आयोजन होगा. सारी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. शुक्रवार को देर शाम बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर भी रांची पहुंचेंगे और उनकी निगरानी में ही पिच को तैयार किया जाएगा.
साफ सफाई में तेजी से जुटा जेएससीए प्रबंधन
वहीं बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर के आने से पहले प्रबंधन द्वारा मैदान में ग्रास कटिंग, दर्शक दीर्घा वाले स्थान की साफ सफाई, कैमरा का इंस्टॉलेशन सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं, ताकि मैच के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो.
सैकड़ों की संख्या में इंग्लैंड के दर्शक पहुंचेंगे रांची
जेएससीए सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार सबसे अच्छी बात यह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए करीब 250 से 300 इंग्लैंड के दर्शक जेएससीए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू
वहीं टिकट की बिक्री को लेकर जेएससीए स्टेडियम के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से दर्शक आज से ही टिकट की खरीदारी कर सकते हैं. Insider.in और पेटीएम ऐप से लोग टिकट खरीद सकते हैं. वहीं जो लोग काउंटर से टिकट खरीदना चाहते हैं उन्हें 20 फरवरी से टिकट प्राप्त हो पाएगा. जेएससीए प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से टिकट खरीदेंगे उस टिकट की हार्ड कॉपी जेएससीए स्टेडियम में बने टिकट काउंटर से प्राप्त करनी होगी.
20 फरवरी से काउंटर पर मिल पाएगा टिकट
वहीं 20 से 23 फरवरी तक चार काउंटर टिकट बिक्री के लिए खोले जाएंगे और फिर 23 फरवरी से 27 फरवरी तक सिर्फ एक काउंटर पर टिकट की बिक्री की जाएगी.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम