दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्ल्यूडब्ल्यूई से जॉन सीना ने किया संन्यास का ऐलान, जनवरी 2025 में खेलेंगे अपना आखिरी मैच - John Cena retirement - JOHN CENA RETIREMENT

WWE : डबल्यूडबल्यूई के रेसलर जॉन सीना ने फैंस को सरप्राइज देते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह जनवरी 2025 में अपना आखिरी फाइनल मुकाबला खेलेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

John Cena announces WWE retirement
जॉन सीना (IANS PHOTO)

By IANS

Published : Jul 7, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : जॉन सीना ने घोषणा की है कि वह WWE में 16 चैंपियनशिप जीतने वाले अपने शानदार करियर के बाद 2025 में इन-रिंग प्रतियोगिता से संन्यास ले लेंगे. सीना ने टोरंटो, कनाडा में मनी इन द बैंक में एक आश्चर्यजनक उपस्थिति के दौरान यह घोषणा की और प्रशंसकों को उनके वर्षों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

सीना ने WWE यूनिवर्स को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं यहां क्यों हूं? आज रात मैं आधिकारिक तौर पर WWE से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. 47 वर्षीय सीना ने खुलासा किया कि 2025 रॉयल रंबल, एलिमिनेशन चैंबर और लास वेगास में रेसलमेनिया 41 उनका आखिरी होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब जनवरी में रॉ नेटफ्लिक्स पर आएगा तो वह इसमें शामिल होना चाहते हैं.

16 बार के विश्व चैंपियन ने 2002 में WWE में पदार्पण किया और कुश्ती मनोरंजन में उनका शानदार करियर रहा है. उन्होंने प्रो रेसलिंग के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ यादगार प्रतिद्वंद्विता की है, जिनमें ट्रिपल एच, द रॉक, सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं.

सीना ने कहा, 'आप लोगों ने इतने सालों में जिस घर को बनाया है, उसमें मुझे खेलने का मौका देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपकी आवाज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि यह वाकई बहुत जोरदार है और आपकी ईमानदारी के लिए भी धन्यवाद क्योंकि यह हमेशा क्रूर होती है. बता दें, अपने शानदार WWE करियर के अलावा, सीना ने द इंडिपेंडेंट, फ़ास्ट एक्स और द सुसाइड स्क्वॉड जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें : भारत का पिछले ओलंपिक में कैसा रहा था प्रदर्शन, जानिए किन खिलाड़ियों ने जीते थे पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details