दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जानें पीठ की चोट कितनी गंभीर ? - JASPRIT BUMRAH INJURY UPDATE

जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट कितनी गंभीर हैं ? उन्हें रिकवर होने में कितना समय लगेगा ? चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं ?

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 7, 2025, 4:24 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारत को एक और बड़ा झटका लगा. दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेल के दूसरे दिन पीठ में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

बुमराह को पीठ में हुई एंजरी
इसके बाद बुमराह को खेल के बीच में ही पवेलियन से गाड़ी में बैठकर अस्पताल जाते हुए देखा गया. उम्मीद लगाई जा रही थी कि बुमराह की चोट उतनी ज्यादा गंभीर नहीं है और वह सिडनी टेस्ट के सबसे अहम तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. बुमराह को तीसरे दिन का खेल शुरु होने पहले छोटे रन अप के साथ गेंदबाजी करने का प्रयास करते हुआ देखा गया. लेकिन, पीठ के हुए खिंचाव के कारण वह असहज दिखे और फिर मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे.

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे बुमराह ?
इसके बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि क्या जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते हैं. इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. बुमराह की पीठ की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं. हालांकि, हम आपको पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम के जरिए बता सकते हैं कि बुमराह कितने दिनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.

पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम
बता दें कि, पीठ की चोटों को 3 ग्रेड में बांटा गया है और हर ग्रेड की चोट का रिकवरी टाइम भी अलग-अलग है.

  1. अगर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1की चोट लगी है तो उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं.
  2. अगर बुमराह पीठ कीग्रेड 2 चोट से जूझ रहे हैं तो उन्हें ठीक होने में करीब 6 हफ्ते लग सकते हैं.
  3. अगर जसप्रीत बुमराह को पीठ में ग्रेड 3 की चोट है तो उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 3 महीने का समय सकते हैं.

भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए अभी करीब 6 हफ्तों का समय है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 7, 2025, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details