नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारत को एक और बड़ा झटका लगा. दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेल के दूसरे दिन पीठ में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
बुमराह को पीठ में हुई एंजरी
इसके बाद बुमराह को खेल के बीच में ही पवेलियन से गाड़ी में बैठकर अस्पताल जाते हुए देखा गया. उम्मीद लगाई जा रही थी कि बुमराह की चोट उतनी ज्यादा गंभीर नहीं है और वह सिडनी टेस्ट के सबसे अहम तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. बुमराह को तीसरे दिन का खेल शुरु होने पहले छोटे रन अप के साथ गेंदबाजी करने का प्रयास करते हुआ देखा गया. लेकिन, पीठ के हुए खिंचाव के कारण वह असहज दिखे और फिर मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे बुमराह ?
इसके बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि क्या जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते हैं. इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. बुमराह की पीठ की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं. हालांकि, हम आपको पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम के जरिए बता सकते हैं कि बुमराह कितने दिनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.