बैंकाक (थाईलैंड) : राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मिन लंबोरिया ने रविवार को यहां दूसरे विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के महिला 57 किग्रा वर्ग में भारत को छठा ओलंपिक कोटा दिलाया. जैस्मिन ने एकतरफा मुकाबले में माली की मेरिन कमारा को विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में 5-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ जैस्मिन ने भारत के लिए छठा ओलंपिक कोटा हासिल किया.
राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रॉन्ड मेडल विजेता जैस्मिन लंबोरिया ने भारत को 57 किग्रा वर्ग में कोटा वापिस दिलाया जो परवीन हुड्डा के पता-ठिकाना बताने में विफलता के कारण उन पर लगे 22 महीने के निलंबन के कारण छिन गया था. जैस्मिन को बैंकाक में 57 किग्रा वर्ग में रिजर्व के रूप में उतरने की अनुमति दी गई जबकि पहले विश्व क्वालीफायर्स में वह 60 किग्रा वर्ग में लड़ी थीं.