दिल्ली

delhi

भारतीय मुक्केबाजों ने किया कमाल, जादुमणि, निखिल, अंकुश और अजय ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री - ASIAN U22 AND YOUTH CHAMPIONSHIPS

By IANS

Published : May 2, 2024, 7:50 PM IST

ASIAN U22 AND YOUTH CHAMPIONSHIPS 2024: इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों को लगातार जलवा कायम है. जादुमणि सिंह, निखिल, अजय कुमार और अंकुश ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

ASIAN U22 AND YOUTH CHAMPIONSHIPS 2024
indian boxer (IANS)

अस्ताना (कजाकिस्तान): भारतीय मुक्केबाज मंडेंगबाम जादुमणि सिंह, निखिल, अजय कुमार और अंकुश ने गुरुवार एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों के अंडर-22 सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए प्रभावशाली जीत दर्ज की. जादुमनी ने 51 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूटान के फुंटशो किनले को 5-0 से हराकर भारत की बढ़त बना ली. निखिल (57 किग्रा) ने प्रभुत्व का समान प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के बख्तियोरोव अयूबखोन पर 4-0 से जीत हासिल की और भारत की जीत की गति जारी रखी.

अजय (63.5 किग्रा) और अंकुश (71 किग्रा) ने रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले से अपने-अपने मुकाबले जीते. अजय ने पहले राउंड में ही मंगोलिया के डेमडिंडोर्ज पी के खिलाफ मुकाबला जीत लिया, जबकि अंकुश ने कोरिया के ली जू सांग के खिलाफ तीसरे राउंड में अपना मुकाबला समाप्त किया. इस बीच आशीष पुरुषों के 54 ग्राम क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के ओयुन एर्डीन ई के खिलाफ 2-3 से हार गए.

indian boxer (IANS)

अंडर-22 सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा. ध्रुव सिंह (80 किग्रा), गुड्डी (48 किग्रा) और पूनम (57 किग्रा) आज रात अंडर-22 क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे. बुधवार देर रात युवा वर्ग में आर्यन (92 किग्रा), निशा (52 किग्रा), आकांशा फलसवाल (70 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की. शुक्रवार को 10 पुरुषों सहित 22 युवा भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे.

सेमीफाइनल में ब्रिजेश टम्टा (48 किग्रा), आर्यन (51 किग्रा), सागर जाखड़ (60 किग्रा), यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा), सुमित (67 किग्रा), प्रियांशु (71 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा), साहिल (80 किग्रा), आर्यन (92 किग्रा) और लक्ष्य राठी (+92 किग्रा) पुरुष वर्ग में लड़ेंगे जबकि अन्नू (48 किग्रा), लक्ष्मी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), यात्री पटेल (57 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), सृष्टि साठे (63 किग्रा) , महिला वर्ग में पार्थवी ग्रेवाल (66 किग्रा), आकांशा (70 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा), खुशी पूनिया (81 किग्रा) और निर्झरा बाना (+81 किग्रा) एक्शन में होंगी.

प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 24 से अधिक देशों के 390 से अधिक मुक्केबाजों की उपस्थिति के साथ हाई-वोल्टेज मैच देखे जा रहे है, जो 25 भार श्रेणियों में पदकों के लिए लड़ रहे हैं. यूथ और अंडर-22 वर्ग का फाइनल क्रमशः 6 और 7 मई को खेले जाएंगे

ये खबर भी पढ़ें :गंभीर ने धोनी को लेकर बोली बड़ी बात, आजादी से बल्लेबाजी करने पर खोला बड़ा राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details