दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभिमन्यु और ध्रुव ने मचाया धमाल, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच - IRANI CUP 2024 - IRANI CUP 2024

Mumbai vs Rest of India : अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल ईरानी कप के मैच के चौथे दिन कमाल का प्रदर्शन बल्ले के साथ किया.

Abhimanyu Easwaran and Dhruv Jurel
अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 4, 2024, 7:22 PM IST

लखनऊ : ईरानी ट्रॉफी मुकाबला अपने चौथे दिन शुक्रवार को रोमांचक मौड़ पर पहुंच गया. शुक्रवार को मुंबई की पहली पारी में बनाए गए 537 रन के स्कोर का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 416 रन बनाकर आउट हो गई. जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन ने सबसे अधिक 191 रन का योगदान दिया. ध्रुव जुरेल ने भी 93 रन की शानदार पारी खेली. अभिमन्यु अपने दोहरे शतक से और ध्रुव अपने शतक से चूक गए.

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ईरानी कप का मैच
दूसरी पारी में पहली पारी की बढ़त पाने के बाद जब मुंबई की टीम खेलने उतरी तो दिन के खेल समाप्त होने तक टीम ने 40 ओवर में छह विकेट होकर 153 रन बना लिए थे. मुंबई की कुल लीड 274 रन की हो चुकी है. मैच रोमांचक मोड़ पर है मगर मुंबई का पलड़ा भारी है. अंतिम दिन रेस्ट ऑफ इंडिया मुंबई की पारी को सस्ते में समेट कर लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी. यह तय माना जा रहा है कि अब इस मुकाबले का परिणाम जरूर निकलेगा.

अभिमन्यु ईश्वरन (ETV Bharat)

अभिमन्यु और ध्रुव ने मचाया धमाल
रेस्ट ऑफ इंडिया ने आज जो बल्लेबाजी शुरू की तो एक समय लगा था कि वह मुंबई के 537 रन के स्कोर को पार कर जाएंगे पांचवी विकेट की साझेदारी में ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन ने 185 रन का योगदान दिया. दोनों ही बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली रहे. अभिमन्यु ने 292 गेंद का सामना किया 16 चौके और एक छक्के की मदद से 191 रन बनाएं. जबकि ध्रुव ने 121 दिन का सामना किया 13 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन का योगदान दिया.

मगर इसके बाद टीम 393 रन पर पांचवा विकेट गिरने के बाद पूरी टीम मात्र 416 रन बनाकर ढेर हो गई. पहली पारी के आधार पर मुंबई को 121 रन की बढ़त प्राप्त हुई. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरुआत दी थी. पृथ्वी ने 105 गेंद का सामना किया 8 चौके लगाए और एक छक्का लगाया. इसके बाद में टीम के खिलाड़ी लगातार आउट होते गए. आज के दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए. सरफराज खान 9 बनाकर और तनुष 20 रन बनाकर नॉट आउट थे.

ये खबर भी पढ़ें :ईरानी कप में अभिमन्यु ईश्वरन ने ठोका शानदार शतक, आखिरी दिन से पहले रोमांचक हुआ मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details