नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का ऑक्शन दो दिनों तक चलने के बाद अब पूरा हो चुका है. इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने लिए खिलाड़ी खरीद लिए हैं. इस नीलामी में कई ऐसे विदेशी ऑलराउंड रहे, जो सबसे ज्यादा महंगे बिके. इसके साथ ही वो सभी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी ऑलराउंडर बन गए. आईए आईपीएल 2025 के सबसे महंगे 5 पांच विदेशी ऑलराउंडर के बारे में जानते हैं.
सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 विदेशी ऑलराउंडर
1 - मार्कस स्टोइनिस - ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. स्टोइनिस पर इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने जमकर पैसा लुटाया. उनको पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपए में खरीद लिया. इसके साथ वो आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे पहले विदेशी ऑलराउंडर बन गए हैं.
2 - लियोम लिविंगस्टन - आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे दूसरे विदेशी ऑलराउंडर इंग्लैंड के लियोम लिविंगस्टन बन गए हैं. इस लेग स्पिनर बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज किया था, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें 8 करोड़ 75 लाख देकर खरीद लिया, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपए था.
3 - मार्को जानसेन - साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को जानसेन को उनकी पिछली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. इस नीलामी में जानसेन 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. उन पर पंजाब किंग्स ने जमकर पैसा लुटाया और 7 करोड़ रुपए में उन्हें खरीद लिया. इसके साथ ही मार्को जानसेन आईपीएल 2025 की नीलामी में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे विदेशी ऑलराउंडर बन गए हैं.
4 - वानिंदु हसरंगा - राजस्थान रॉयल्स की टीम ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को खरीद लिया है. इस लेग स्पिन बैटर को आरआर ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदा है. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. इसके साथ ही हसरंगा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी ऑलराउंडर बन गए हैं.
5 - ग्लेन मैक्सवेल - ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे पांचवें विदेशी ऑलराउंडर बन गए हैं. मैक्सी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया था, इसके बाद अब उन्हें पंजाब किंग्स ने अब 4 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया है. मैक्सवेल पंजाब किंग्स के लिए पहले भी खेल चुके हैं. वो पंजाब की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.