नई दिल्ली:आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला है. एसआरएच ने भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को अपने साथ जोड़ लिया है. ईशान को इस बार मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. एमआई ने ईशान के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. इसके बाद वो हैदराबाद के हो गए.
सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन को 11 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत देकर अपने साथ जोड़ लिया है. हैदराबाद की टीम में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में पहले ही दो ओपनिंग बल्लेबाज शामिल हैं. अब ईशान बतौर ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज एसआरएस के साथ जुड़ चुके हैं.
ईशान के लिए शुरुआत में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन ने बोली लगाई थी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में शामिल हो गई थी. एक समय पर उनकी बोली 8.50 करोड़ तक पहुंच गई थी. इसके बाद दिल्ली ने 9.75 करोड़ और पंजाब ने 10 करोड़ कर दिया लास्ट में सनराइजर्स हैदराबाद ने आकर उन्हें 11.25 करोड़ में खरीद लिया.
ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर आपको बता दें कि ईशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. ईशान ने मानसिक थकावट के चलते टीम इंडिया से ब्रेक लिया था. उस समय उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे. जबकि ईशान टीम के साथ लगाता ट्रेवल कर रहे थे लेकिन उन्हें प्लेंइंग-11 में लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. उनसे पहले जितेश शर्मा को टीम में खिलाया जा रहा था. ईशान इस सब से थक गए थे. इसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था, जो ईशान ने नहीं किया. वो रणजी ट्रॉफी में उस समय खेलते हुए नजर नहीं आए थे.
आईपीएल में ईशान किशन का धमाल ईशान ने आईपीएल 105 मैचों की 99 पारियों में 16 अर्धशतकों की मदद के साथ कुल 2644 रन बनाए हैं. क्रिकेट का उच्चतम स्कोर 99 रन है. इस बल्लेबाज ने 255 चौके और 119 छक्के भी आईपीएल में लगाए हैं. विकेटकीपर ने विकेट के पीछे 51 कैच, 3 रन आउट और 5 स्टंपिंग की हैं.