नई दिल्ली: आईपीएल में हमने अब तक कई रिकॉर्ड और चमत्कार दर्ज होते देखे हैं. लेकिन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कुए ऐसा कमाल होने वाला है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. दरअसल 13 साल के एक लड़के ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया. इस लड़के का नाम आईपीएल बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई खिलाड़ियों की लिस्ट में भी है.
ये लड़का 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेगा. इसके साथ ही इतने छोटे लड़के को नीलामी के लिए चुने जाने पर हर कोई हैरान है. और इस बार उन्हें जो भी फ्रेंचाइजी मिलेगी, वह रोमांचक होने वाला है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि वह लड़का कौन है? वह कहां से आया? ये वो सवाल हैं जो क्रिकेट फैंस के बीच उठ रहे हैं.
कौन है 13 साल का ये क्रिकेटर बिहार के वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में हुआ था. वह फिलहाल 13 साल का है. ताजपुर गांव के मूल निवासी वैभव ने चार साल की उम्र में बल्ला उठाया था. वैभव के पिता, संजीव सूर्यवंशी, जिन्हें कम उम्र में ही अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति प्यार का एहसास हुआ, उन्होंने उसके लिए एक विशेष मैदान बनाया. चार साल बाद उन्हें समस्तीपुर में क्रिकेट अकादमी में भर्ती कराया गया.
वहां दो साल तक ट्रेनिंग के बाद वह अंडर-16 टीम में शामिल हो गए. उस वक्त वैभव महज 10 साल के थे. उस उम्र में वैभव ने बिहार राज्य स्तरीय सभी टूर्नामेंट जीते. इसके बाद वीनू मांकड़ ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. इस पर बिहार क्रिकेट बोर्ड का ध्यान गया. इसलिए उन्होंने 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया.
इसके बाद उनका चयन टीम इंडिया अंडर 19 टीम के लिए भी हो गया. वह फिलहाल रणजी 2024-25 में खेल रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव की खासियत आक्रामक होकर खेलना है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा (सऊदी अरब) में आयोजित की जाएगी. इस नीलामी में वैभव जहां सबसे युवा खिलाड़ी होंगे, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (42 वर्ष) सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी होंगे.