दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या लखनऊ ने रोहित के लिए पर्स में रखें हैं ₹50 करोड़ ? संजीव गोयनका ने दिया जवाब - Rohit Sharma

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी है.ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि लखनऊ सुपरजायंट्स रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अब इसका जवाब खुद एलएसजी के मालिक ने दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 29, 2024, 4:21 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के लिए हलचल तेज हो चुकी है. इस बार मेगा नीलामी होगी और इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी की तैयारियां जोरों पर है. रोहित शर्मा को लेकर भी काफी अफवाहें चल रही हैं कि, लखनऊ सुपरजायंट्स ने रोहित को हासिल करने के लिए अपने पर्स में 50 करोड़ अलग से रखा हुआ है. अब इन बातों का खुद एलएसजी के मालिक ने जवाब दिया है.

स्पोर्ट्स तक को दिए गए अपने इंटरव्यू में लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कईं महत्वपूर्ण बातों के जवाब दिए. गोयनका ने रोहित शर्मा पर पूछ गए इस सवाल में इस तरह की बातों को अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे एक बात बताओ, क्या किसी को पता है कि रोहित शर्मा एक्शन में उपलब्ध हैं? पूरी अफवाह निराधार है.

उन्होंने आगे कहा, हमें देखना होगा कि क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करता है. फिर, हमें देखना होगा कि क्या रोहित बोली लगाने के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं. अगर वह ऐसा करते भी हैं, तो आप बाकी 22 खिलाड़ियों को कैसे हासिल कर पाएंगे, अगर आप अपने पूरे बजट का आधा हिस्सा एक खिलाड़ी पर खर्च करते हैं?

गोयनका ने रोहित को फ्रेंचाइजी से जोड़ने की इच्छा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, हर किसी की इच्छा सूची होती है कि आपके साथ सबसे अच्छा कप्तान और खिलाड़ी हो. लेकिन, यह इस बारे में है कि आप उपलब्ध संसाधनों के साथ क्या कर सकते हैं. मैं चाहे जो भी चाहूं, हर फ्रैंचाइजी यही चाहेगी.

इसके बाद गोयनका ने कहा, लखनऊ भी मुंबई इंडियंस की मानसिकता से सीख सकता है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि MI कभी भी खेल खत्म होने तक खुद को हारा हुआ नहीं मानेगा. उन्होंने LSG से सफल होने के लिए इसी तरह का रवैया अपनाने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें : केएल राहुल को रिटेन करेगी एलएसजी ? आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मालिक संजीव गोयनका से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details