रोहित को टीम में लेने के लिए जान लगा देगी बेंगलुरु ? जानिए पूर्व भारतीय दिग्गज ने बेंगलुरु की क्या सलाह दी - IPL 2025 - IPL 2025
Mohammed Kaif On Rohit Sharma : आईपीएल 2025 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आरसीबी को हर हाल में रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली :आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां और चर्चा जोरों शोरों पर है क्योंकि इस बार मेगा नीलामी होने वाली है और ज्यादातर टीमें पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है. आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने नए नियमों की घोषणा भी की है जिसमें आईपीएल सैलरी से लेकर विदेशी खिलाड़ियों की बोली पर नए नियम शामिल हैं.
अबपूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आगामी मेगा नीलामी में रोहित शर्मा को लेने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (एमआई) उन्हें रिलीज कर देती है तो रोहित को भी इस बारे में सोचना चाहिए.
बता दें, रोहित आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में से एक थे, जब तक कि एमआई ने उन्हें आईपीएल 2024 में कप्तानी से हटाने का फैसला नहीं किया. जब एमआई ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया और पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया, तो हार्दिक को प्रशंसकों से काफी आलोचना और ट्रोल का सामना करना पड़ा. कैफ ने रोहित को आईपीएल के अगले सीजन में बतौर कप्तान खेलने का सुझाव दिया.
कैफ ने स्टारस्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में खुले अंदाज में कहा, जैसे हार्दिक पंड्या यहां आए थे पिछली बार गुजरात से यहां आ गए मुंबई के लिए, तो रोहित शर्मा भी जा सकते थे, और उनको जाना चाहिए. रोहित शर्मा को अब जो भी 2-3 साल बचा है उनको खेलना है, वो लीडर के रोल में ही होना चाहिए...और ये मौका RCB को लेना चाहिए, मैं आपको 100% बता रहा हूँ। जहाँ भी उन्हें मौका मिले, उन्हें जो भी करना है, उन्हें रोहित को कप्तान बना देना चाहिए.