दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यश दयाल ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- 'विराट भैया ने मुझे....' - IPL 2024 - IPL 2024

आरसीबी की जीत के हीरो रहे यश दयाल ने मैच के बाद विराट कोहली को लेकर काफी सारे बातें बोली हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह भी बताई है. पढ़ें पूरी खबर

Yash Dayal
यश दयाल चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के दौरान (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शनिवार को सीएसके को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मुकाबले में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका यश दयाल ने निभाई जिन्होंने मिशेल मार्श और एमएस धोनी के 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इतना ही नहीं यश दयाल ने मैच का आखिरी ओवर फेंका जिसमें सीएसके को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी. उस ओवर में यश दयाल ने 7 रन दिए. मैच के बाद यश दयाल ने कई महत्वपूर्ण बातें बोली है.

यश दयाल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि जब मुझे आरसीबी ने चुना था, मुझे याद है कि सीजन की शुरुआत में विराट भैया ने मुझे आलोचना से कैसे निपटना है यह बता दिया था. उन्होंने कहा कहा था कि 'मैं तुम्हें आलोचना से कैसे निपटना है इसकी प्रक्रिया बता सकता हूं क्योंकि मैं तुम्हारी चीजें समझ सकता हूं क्योंकि ये चीजें मेरे साथ भी हुई है. यश दयाल ने उसके बाद कहा कि विराट कोहली के बताने से मुझे बहुत मदद मिली है. बता दें कि पिछले साल आईपीएल मुकाबले में रिंकू सिंह ने यश दयाल को एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे जिसके बाद वह काफी डिप्रेशन में चले गए थे और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

इसके साथ ही यश दयाल ने मैच के दौरान फैंस पर भी बात की उन्होंने कहा, 'चिन्नास्वामी की भीड़ अविश्वसनीय थी और बड़े पैमाने पर समर्थक थे. मैं टीवी पर आरसीबी के मैच देखा करता था, लेकिन इतने बड़े पल में इसका हिस्सा बनना विशेष था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'आरसीबी ने पहले दिन से ही बता दिया था कि मैं उनके लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हूं. उन्होंने मेरा भरपूर समर्थन किया है, अब आप जो परिणाम देख रहे हैं वह उनके समर्थन और मुझ पर भरोसा करने के कारण है.

इसके साथ ही उन्होंने टीम फाफ डू प्लेसिस की भी तारीफ की है उन्होंने कहा कि वह अविश्वसनीय कप्तान है - टीम में विराट भैया, फाफ डू प्लेसिस हैं, इससे सभी युवा खिलाड़ियों को दबाव की स्थिति में शांत रहने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : धोनी का 110 मीटर लंबा छक्का RCB की जीत की बना वजह, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा - IPL 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details