दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वसीम अकरम ने जताई इच्छा, मुंबई इंडियंस को छोड़ इस टीम से जुड़ें रोहित - IPL 2024

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रोहित शर्मा और कोलकाता को लेकर बड़ी बात बोली है. इसके साथ ही उन्होंने 2025 आईपीएल के लिए अपनी टीम की इच्छा बताई है. पढ़ें पूरी खबर...

ROHIT SHARMA
रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 4:57 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में लगभग 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने इस साल बेहद खराब प्रदर्शन किया है और प्वाइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है. मुंबई ने इस साल अपनी टीम में बड़ा बदलाव भी किया था. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान हटाकर हार्दिक पांड्यां को टीम की कमान सौंपी गई थी इससे पहले उनको गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. अब पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम ने बड़ी बात बोली है.

पाकिस्तान के पूर्व महान कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान आगामी सीजन में एमआई का हिस्सा नहीं होंगे. इसके साथ ही अकरम ने इस सलामी बल्लेबाज को गौतम गंभीर की देखरेख में अगले सीजन में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होते देखने की इच्छा भी व्यक्त की.

उन्होंने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि वह अगले सीजन में मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे. मैं उन्हें केकेआर में देखना पसंद करूंगा. कल्पना कीजिए कि वह वहां ओपनिंग करेंगे, गौतम गंभीर एक मेंटर के रूप में और अय्यर कप्तीन करेंगे. उनके पास बहुत मजबूत बल्लेबाजी होगी. अकरम ने आगे कहा कि वह किसी भी विकेट पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी करता है, वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन उसे केकेआर में देखना अच्छा होगा.

बता दें कि रोहित शर्मा ने इस सीजन में एक शतक लगाया है हालांकि, उनका बल्ला ज्यादातर टाइम फ्लॉप रहा है. उन्होंने इसके अलावा एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 49 रन की पारी खेली थी. रोहित को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : MI के खराब प्रदर्शन की वजह आई सामने, हार्दिक की कप्तानी से नाराज हैं रोहित-बुमराह और सूर्या!
Last Updated : May 9, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details