नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बीते गुरुवार को आरसीबी की टक्कर एमआई से हुई. इस जंग में मुंबई ने बाजी मारी और फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने के लिए मिला. विराट कोहली पर इस मैच में सभी फैंस की निगाहें थीं लेकिन वो इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमहार ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इस दौरान विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया और वो 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
कोहली ने फैंस से मांगी माफी
विराट कोहली के फैंस की मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े में भी कोई कमी नहीं थी. जब एमआई की टीम बल्लेबाजी कर रहे थी तब मैदान में मौजूद दर्शकों ने विराट के लिए नारे लगाने शुरू कर दिया. मैदान पर चारो ओर गुंज रहा था कोहली को बॉलिंग दो, कोहली को बॉलिंग दो. इस सबको सुनकर कोहली हैरान रह गए.