दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने रैना को पीछे छोड़ बनाया शानदार रिकॉर्ड, जानिए फिर भी क्यों हो रहे ट्रॉल - Virat Kohli records

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से 6 विकेट से हार गई. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक तो बनाया ही साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.....

विराट कोहली
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 4:03 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के 18 मैचों तक रिकॉर्ड तो खूब बने लेकिन शतक अब तक नही आया था. रविवार को यह इंतजार भी विराट कोहली ने खत्म कर दिया. उन्होंने आईपीएल के 19वें मुकाबले में सीजन का पहला शतक जड़ा. हालांकि, उनके इस शतकीय पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा और यह इस सीजन में उनकी चौथी हार है. आरसीबी अब तक एक मुकाबला ही जीत पाई है.

कोहली के इस शतक के बाद भी उनको सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है.

कोहली के हुआ नाम ज्वाइंट धीमा शतक
विराट कोहली ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरी किया. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा ज्वाइंट शतक हो गया है. इससे पहले मनीष पांडे ने भी 67 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी. कोहली ने अपना शतक पूरा करने के लिए 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस मैच में वह 72 गेंदों में 1134 रन बनाकर नाबाद रहे.

विराट कोहली को इसके बाद ट्रोल भी किया जा रहा है. फैंस का कहना है कि विराट कोहली जैसा बल्लेबाज इतनी धीमी पारी आईपीएल जैसे फॉर्मेट में कैसे खेल सकता है. कोहली ओपनिंग से लेकर आखिरी गेंद खेलते हैं जब भी 72 गेंदों में 113 रन ही कर पाते हैं. हालांकि, टॉम मूडी ने उनका बचाव किया उन्होने कहा कि कोहली का स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. उनको दूसरे छोर से साथ की जरूरत है.

रैना को पीछे छोड कोहली ने सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड बनाया
इस मैच में विराट ने जैसे ही रियान पराग का कैच पकड़ा वैसे ही उन्होंने रैना का पीछे छोड़ दिया. कोहली विकेटकीपर को छोड़ कर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 110 कैच पकड़े हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम 109 कैच हैं. फिलहाल वह क्रिकेट छोड़ आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कोहली-बटलर के बल्ले से निकले शतक, हेटमायर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, जानिए मैच की खास बातें
Last Updated : Apr 7, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details