आईपीएल 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने जेम्स फ्रैंकलिन को बनाया टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडिया प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए डेल स्टेन की जगह जेम्स फ्रैंकलिन को फ्रेंचाइजी का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है.
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. फ्रैंकलिन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह ली है, जिन्होंने आगामी इंडिया प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए व्यक्तिगत कारणों से कोचिंग से हटने का फैसला किया है. अब जेम्स फ्रैंकलिन एसआरएस की टीम के लिए गेंदबाजी कोच का जिम्मा निभाते हुए नजर आएंगे.
बात दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फ्रैंकलिन को तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. एसआरएच ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'डेल स्टेन व्यक्तिगत कारणों से इस सीजन में हमारे साथ नहीं जुड़ेंगे और जेम्स फ्रैंकलिन इस सीजन के लिए तेज गेंदबाजी कोच होंगे. जेम्स का टीम में आपका स्वागत है'.
फ्रैंकलिन ने 2011 और 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला था. इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं और डरहम (वाइटैलिटी ब्लास्ट्स) के मुख्य कोच भी थे. अब उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में भुवनेश्वर कुमार और पैट किमिंस के नेत्रत्व वाली तेज गेंदबाजी लाइनअप को कोचिंग देना का मौका मिलेगा.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी हैदराबाद की टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ अब जेम्स फ्रैक्लिन भी नजर आने वाले हैं. हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, मार्को जानसन, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, जयदेव उनादकट और कई अनकैप्ड तेज गेंदबाजों का दल मौजूद हैं. फ्रैंकलिन ने 2001 से 2013 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं.