धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद, ट्रेविस हेड भी ऑरेंज कैप की रेस में कूदे - IPL 2024 - IPL 2024
दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत के बाद हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत है. इसके साथ ही वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ट्रेविस हेड भी शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑरेंज कैप से कुछ रन ही दूर हैं. जानिए कौन है सिक्सर किंग और टॉप विकेट टेकर..
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का फैंस बेहद शानदार तरीके से लुत्फ उठा रहे हैं खूब रंग जमा हुआ है. 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं फाइनल तक 74 मुकाबले खेले जाएंगे. क्वालिफायर चरण के चार मैच होंगे. लगभग आधे मैच पूरे होने के बाद हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. इसके साथ ही ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल खिलाड़ियों में ट्रेविस हेड भी जुड़ गए हैं. सीजन में अब तक कई शानदार रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं.
क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल आईपीएल 2024 राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है. वह 7 मैचों में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा बनाई हुई है. हालांकि, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जायसवाल अभी तक फॉर्म में नहीं आए हैं. राजस्थान के बाद हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है सनराइजर्स ने 7 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल कर ली है. उसने दिल्ली कैपिटल्स को करारी हार दी है. उसके बाद कोलकाता, चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स चार-चार जीत के साथ तीसरे चौथे और पांचवे स्थान पर है.
दिल्ली, मुंबई, गुजरात ने अब तक 7 मैचों में से तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. जो क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर है. पंजाब ने अब तक 2 मुकाबले जीते हैं वहीं आरसीबी 7 मैचों में से एक मैच जीतकर अंतिम पायदान पर है.
कौन है सिक्सर किंग आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 26 छक्के लगाए हैं. उसके बाद भी हैदराबाद के ही बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं जिन्होंने 24 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं जिन्होंने 20 छक्के लगाए हैं रियान पराग और सुनील नारायण भी 20-20 छक्को के साथ चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.
किसके सर पर सजी है पर्पल कैप पर्पल कैप की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 13 विकेटों के साथ टॉप पर हैं. पर्पल कैप उन्हीं के सर पर सजी है वहीं. मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोटजी और राजस्थान के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने 11 और हर्षल पटेल 10 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
किसने उगली बल्ले से आग ऑरेंज कैप की बात करें तो विराट कोहली 361 रनों के साथ टॉप पर कब्जा बनाए हुए हैं. उन्होंने इस सीजन में एक शतकीय पारी भी खेली है. उसके बाद दूसरे नंबर पर ट्रेविस हेड पहुंच गए हैं जिन्होंने तेज तर्रार 89 रन की पारी खेली. हेड के नाम इस आईपीएल में अब तक 324 रन हैं. तीसरे नंबर पर रियान पराग हैं जिन्होंने 63.60 की औसत से 318 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा 297 रनों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं वहीं केएल राहुल ने 286 रन बनाए हैं