नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस ने अपने नेत्रत्व में हैदराबाद को इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचाने वाली तीसरी टीम बना दिया है. टीम के इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान पैट कमिंस का भी हाथ रहा है. उन्होंने गेंद के साथ इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
WATCH: पैट कमिंस ने हैदराबाद में स्कूली बच्चों संग खेला क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल - IPL 2024 - IPL 2024
Pat Cummins Playing cricket with kids: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बच्चा उन्हें अपनी शानदार गेंद पर कैच आउट करता हुआ नजर आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : May 17, 2024, 3:14 PM IST
पैट कमिंस ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
पैट कमिंस का ये वीडियो दिल छू लेने वाला है. इस वीडियो में कमिंस छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो हैदराबाद के एक स्कूल का है, जहां वो बच्चों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन बच्चों को वीडियो में स्कूल ड्रेस में देखा जा सकता है. इन बच्चों में से एक बच्चा कमिंस को गेंदबाजी कर रहा है. उसकी गेंद पर कमिंस शॉट लगाते हैं और गेंद सीधे हवा में चली जाती है, जिसे वो बच्चा आराम से कैच कर लेता है और कमिंस को आउट कर देता है.
सनराइजर्स हैदराबाद का धमाकेदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन 13 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 15 अंक लेकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. बीते गुरुवार को हैदराबाद का मैच गुजरात टाइटंस के साथ बारिश की वजह से धुल गया, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम ने 15 अंकों की मदद से प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. अब हैदराबाद की टीम अपने अंतिम लीग मैच में रविवार को पंजाब किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगी.