दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली-बटलर के बल्ले से निकले शतक, हेटमायर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, जानिए मैच की खास बातें - Top Moments of the Match

RCB और RR के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. वहीं, बेंगलुरु की हार का क्रम लगातार जारी है. जानिए मैच की खास बातें

कोहली-बटलर
कोहली-बटलर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 10:17 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया है. राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अभी तक सभी मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है. वहीं, बेंगलुरु ने 5 मैचों में अभी तक सिर्फ एक मुकाबला जीता है. बाकी 4 मुकाबले उसने जीते हैं.

13 ओवर में कोई विकेट नहीं फिर भी कम बना स्कोर
राजस्थान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. आरसीबी ने 13 ओवर तक 115 रन बनाकर कोई विकेट नहीं गंवाया. विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिल जैसे बल्लेबाज ने बिना विकेट खोए 13 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी 10 की औसत मेंटेन नहीं कर सके.

आरसीबी ने इस बीच कम स्कोर बनाया. इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर टोटल 183 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद कोहली फैंस की आलोचना का भी शिकार हो गए. कि दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज ओपनिंग से लेकर आखिरी गेंद खेले और टीम का स्कोर 183 रन तक ही पहुंचा पाए. कोहली ने 156 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

कोहली ने लगाया IPL इतिहास का आठवां शतक
विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. यह उनके आईपीएल करियर का आठवां शतक है. कोहली ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 12 चौको की मदद से 113 रन बनाए. उन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हाालांकि, कोहली इसके बाद कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी के चलतो सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी हुए.

100वें मैच में बटलर का शतक
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज बटलकर भी इस सीजन में फॉर्म में लौट गए हैं. बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली. 172 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इससे पहले तीन पारियों में बटलर का बल्ला खामोश रहा था और वह खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

छक्का मारकर शतक पूरा किया और मैच जिताया
जॉस बटलर ने अनोखे अंदाज में मैच को फिनिश करते हुए अपना शतक पूरा किया. राजस्थान को 8 गेंदों में जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी. दूसरे एंड पर बल्लेाजी कर रहे शिमरन हेटमायर ने बटलर को स्ट्राइक दिया जो 93 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. बटलर ने आखिरी गेंद पर एक रन ले लिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को एक रन और बटलर को शतक पूरा करने के लिए छक्के की जरूरत थी. बटलर ने पहली गेंद पर शानदार छक्का लगाया.

बटलर को मिले दो-दो अवार्ड
इस शानदार पारी के लिए बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्हें बेस्ट स्ट्राइकर रेट से बल्लेबाजी करने का अवार्ड भी दिया गया. उनका आईपीएल का यह छठा शतक था.

शिमरन हेटमायर का सेलिब्रेशन वायरल
राजस्थान की जीत के बाद हेटमायर का जीत का जश्न वायरल हो गया. हेटमायर ने बटलर के शतक और मैच जीत का हाई जंप लेकर जश्न मनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा सकती थी. जोस बटलर ने कहा- 'मेरी सेंचुरी के लिए शिमरोन हेटमायर का जश्न मेरे शॉट से बेहतर था'

यह भी पढ़ें : RR Vs RCB : राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से रौंदा, बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में जड़ा शानदार शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details