नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अपनी पूरी दम लगाना चाहेंगे. क्योंकि इस मैच में हार मतबल आईपीएल 20224 का चैंपियन बनने का सपना टूट जाना. ऐसे में इस मैच में दोनों कप्तान अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे. तो आइए इस मैच से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
राजस्थान के भरोसेमंद खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के इर्द गिर्द घूमती है. इन दोनों ही बल्लेबाजो ने इस सीजन टीम के लिए बल्ले से साथ रनों का अंबार लगाया है. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज इतना ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. लेकिन इसके बाद बावजूद भी इस बड़े मैच में टीम को यशस्वी जायसवाल और रोवमैन पॉवेल से रन बनाने की उम्मीद होगी. आरआर के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और संदीप सिंह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
RR के खतरनाक खिलाड़ी
- बल्लेबाज
सैंजू सैमसन : मैच -14, रन - 501 ( 0 शतक/ 5 अर्धशतक)
रियान पराग : मैच -14, रन - 531 ( 0 शतक/ 4 अर्धशतक)
यशस्वी जायसवाल : मैच -14, रन - 348 ( 1 शतक/ 1 अर्धशतक)
- गेंदबाज
युजवेंद्र चहल : मैच -13, विकेट - 17
आवेश खान : मैच -41, विकेट - 13
ट्रेट बोल्ट : मैच -14, विकेट - 12
- ऑलराउंडर