दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर में होगी जोरदार जंग, दोनों टीमों के इन अहम खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - IPL 2024 - IPL 2024

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Eliminator: राजस्थान और आरसबी के बीच आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच आज खेला जाने वाला हैं. इससे पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

RR vs RCB
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 6:01 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अपनी पूरी दम लगाना चाहेंगे. क्योंकि इस मैच में हार मतबल आईपीएल 20224 का चैंपियन बनने का सपना टूट जाना. ऐसे में इस मैच में दोनों कप्तान अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे. तो आइए इस मैच से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

राजस्थान के भरोसेमंद खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के इर्द गिर्द घूमती है. इन दोनों ही बल्लेबाजो ने इस सीजन टीम के लिए बल्ले से साथ रनों का अंबार लगाया है. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज इतना ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. लेकिन इसके बाद बावजूद भी इस बड़े मैच में टीम को यशस्वी जायसवाल और रोवमैन पॉवेल से रन बनाने की उम्मीद होगी. आरआर के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और संदीप सिंह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स (IANS PHOTOS)

RR के खतरनाक खिलाड़ी

  • बल्लेबाज

सैंजू सैमसन : मैच -14, रन - 501 ( 0 शतक/ 5 अर्धशतक)

रियान पराग : मैच -14, रन - 531 ( 0 शतक/ 4 अर्धशतक)

यशस्वी जायसवाल : मैच -14, रन - 348 ( 1 शतक/ 1 अर्धशतक)

  • गेंदबाज

युजवेंद्र चहल : मैच -13, विकेट - 17

आवेश खान : मैच -41, विकेट - 13

ट्रेट बोल्ट : मैच -14, विकेट - 12

  • ऑलराउंडर

रोवमैन पॉवेल : मैच -8, रन - 81 ( अर्धशतक - 0 / विकेट - 0)

आरसीबी के भरोसेमंद खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली इस बड़े मैच में धमाल मचा सकते हैं. इन दोनों के अलावा रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन भी बल्ले से रनों का अंबार लगाने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे. गेंदबाजी में आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और कर्ण शर्मा से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी गेंद के साथ कीफायती साबित हो सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS PHOTOS)

RCB के खतरनाक खिलाड़ी

  • बल्लेबाज

विराट कोहली : मैच -14, रन - 708 ( 1 शतक/ 5 अर्धशतक)

फाफ डु प्लेसिस : मैच -14, रन - 421 ( 0 शतक/ 4 अर्धशतक)

रजत पाटीदार : मैच -14, रन - 361 ( 0 शतक/ 5 अर्धशतक)

  • गेंदबाज

मोहम्मद सिराज : मैच -13, विकेट - 13

यश दयाल : मैच -13, विकेट - 15

कर्ण शर्मा : मैच -8, विकेट - 6

  • ऑलराउंडर

कैमरून ग्रीन : मैच -12, रन - 228 ( अर्धशतक - 2 / विकेट - 9)

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: KKR के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह के नाम में कैसे पड़ा वजन, वायरल वीडियो में जानें पूरा सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details