नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में सीजन की तीसरे नंबर की टीम आरआर और चौथे नंबर की टीम आरसीबी भिड़ने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर में धमाकेदार टक्कर होने की उम्मीद है. इस मैच में एक टीम लगातार जीत की लय लेकर आ रही है तो वहीं दूसरी टीम को लगातार हार मिली है. इस मैच में दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी है आज हम आपको उस बारे में बताने वाले हैं.
राजस्थान का अंतिम 6 मैचों में कैसा रहा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत धमाकेदार रही थी. आरआर ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच में जीत हासिल की और 14 अंक हासिल कर लिए थे. इसके बाद अगर उसके अंतिम राजस्थान के अंतिम 6 मैचों की बात करें तो वहां टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली और उसे लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. राजस्थान 14 मैचों में 17 अंकों के साथ नंबर 3 पर रही. आरआर के अंतिम 6 मैचों पर नजर डालें तो उसका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है.