नई दिल्ली:आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 15 मई (बुधवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब की कप्तानी सैम करन करेंगे, जो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मजबूत टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
आरआस और पीबीकेएस के बीच इस सीजन की पहली टक्कर 13 अप्रैल को मोहाली के मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. इस मैच में राजस्थान ने 3 विकेट से पंजाब को हराया था. अब पंजाब अपनी उस हार का बदला राजस्थान को हराकर लेना चाहेगी. इसके साथ ही पंजाब चाहेगी कि राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो जाए. जबकि राजस्थान ये मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी.
इस सीजन राजस्थान और पंजाब का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में आरआर ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय राजस्थान के 16 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. पीबीकेएस की टीम ने इस सीजन अब तक कुल 12 मैचों खेले हैं. इस दौरान पंजाब को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर बनी हुई हैं.
RR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
राजस्थान और पंजाब के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब की टीम को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में राजस्थान का पलड़ा पंजाब पर भारी है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मैचों की बात करें तो यहां भी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. अंतिम 5 मैचों में से राजस्थान की टीम को 4 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, पंजाब की टीम सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल कर पाई है.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बैटर सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. यहां गेंदबाजों के लिए मदद कम है. इस पिच पर बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर सेट करना सही साबित होता है. इस पिच पर 2 आईपीएल मैच अब तक खेले गए हैं, जहां दोनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 198 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 167 रन है.