रोहित शर्मा ने अपने नाम किए ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने MI के पहले खिलाड़ी - IPL 2024 - IPL 2024
Rohit Sharma IPL Records: एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कई बड़ी कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में के बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. रोहित ने गुरुवार को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का 33वां मैच खेला. ये हिटमैन का आईपीएल इतिहास का 250वां मैच था. इस मैच में रोहित एमआई के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 38 रनों की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के साथ रोहित ने कई बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
रोहित ने 6500 रन किए पूरे रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 रनों की पारी खेलते ही अपने आईपीएल इतिहास के 6500 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में शिखर धवन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी शामिल हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
विराट कोहली: रन -7624
शिखर धवन: रन - 6769
डेविड वॉर्नर: रन - 6563
रोहित शर्मा: रन - 6508
सुरेश रैना: रन - 5528
मुंबई के लिए रचा नया कीर्तिमान रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस को ओर से सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हिटमैन एमआई के लिए कुल 224 सिक्स लगा चुके हैं. रोहित ने मुकाम कायरन पोलार्ड को पीछा छोड़कर हासिल किया है. पोलार्ड ने मुंबई के लिए 223 छ्क्के लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं.
एमआई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा: छक्के - 224*
कायरन पोलार्ड: छ्क्के -223
हार्दिक पांड्या: छक्के - 104*
ईशान किशन: छ्क्के - 103*
सूर्यकुमार यादव: छक्के - 98*
250 मैच खेलने वाले बने दूसरे बल्लेबाज इसके साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेला. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज हैं. उन्होंने अब तक 256 मैच खेले हैं.