WATCH : शानदार परफॉर्मेंस के बाद पराग की मां ने लाडले पर लुटाया प्यार, देखिए खूबसूरत झलक - Riyan Parag - RIYAN PARAG
राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के खिलाड़ी रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले के बाद पराग और उनकी मां की एक वीडियो वायरल हैं जिसमें उनकी माता उन पर जमकर प्यार लुटा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर.....
मुंबई :राजस्थान बनाम मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले उन्होंने पहले दो मुकाबलो में भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रियान के शानदार परफोर्मेंस के बाद उनकी माता की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसको राजस्थान रॉयल्स और क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है रियान पराग की मां उनसे मिलकर उनके माथे को चूमती हैं उसके बाद वह उनके गालों को चूमकर उनको गले लगाती हैं इतनी ही नही वह उनके बैग से ऑरेंज कैप निकालकर उनके सर पर पहनाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रणजी के बाद IPL में भी जलवा बरकरार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग ने हाल ही में खेले गए रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी में कईं तेज तर्रार शतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 43 रन की पारी खेली. दूसरे मुकाबले में पराग ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की स्थिति शुरु में खराब हो गई थी क्योंकि राजस्थान के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.
खराब स्थिती में बल्लेबाजी करने आए पराग की शुरुआत काफी धीमी रही थी उनके नाम 26 गेंदों में 26 रन थे. उसके बाद पराह ने अगली 19 गेंदों में 58 रन जोड़े थे. उनकी 84 रन की पारी की बदौलत राजस्थान 185 रन बनाने में कामयाब हुआ था और इसी स्कोर की बदौलत राजस्थान ने जीत हासिल की थी.