दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आरसीबी का प्री टूर्नामेंट शिविर शुरू, अगले कुछ दिन में जुड़ेंगे कोहली - RCB camp starts

आईपीएल 2024 के लिए सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे हैं. आरसीबी का प्री टूर्नामेंट कैंप शुरु हो चुका है. हालांकि, विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर......

विराट कोहली
विराट कोहली

By PTI

Published : Mar 14, 2024, 1:37 PM IST

बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपने शिविर की शुरूआत की लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले कुछ दिन में टीम से जुड़ेंगे. आरसीबी को आईपीएल में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को पहला मैच खेलना है. अधिकांश घरेलू खिलाड़ी नये मुख्य कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बबाट के मार्गदर्शन में शिविर में पहुंच गए हैं.

कप्तान फाफ डु प्लेसी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ भी शिविर में पहुंच गए हैं. कोहली पितृत्व अवकाश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी नहीं खेले थे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'कोहली अगले कुछ दिन में पहुंचेंगे. कोहली टीम के सालाना कार्यक्रम 'आरसीबी अनबॉक्स' में भी पहुंच सकते हैं जिसमें प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने का मौका मिलता है.

डु प्लेसी ने आरसीबी 'बोल्ड डायरीज' में कहा, 'फ्लावर शानदार कोच है और टीम खुशकिस्मत है कि वे हमारे साथ है' वहीं फ्लावर ने कहा, 'हम आरसीबी की कहानी का नया अध्याय लिखेंगे और यह हमारी खुशकिस्मती है. हम इसे लेकर काफी रोमांचित हैं. आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ सभी टीमों के खिलाड़ी भी अपने-अपने शिविर में जुड़ने लगे हैं.

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और संजू सैमसन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं दिल्ली के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम ले लिया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई केकेआर की टेंशन, शुरुआती कुछ मैचों से हो सकते हैं बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details