दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : सिराज ने बोली ऐसी इंग्लिश कोहली ने ली मौज, देखें मजेदार वीडियो - IPL 2024 - IPL 2024

आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो जारी किया है जिसमें मोहम्मद सिराज कुछ बोल रहे हैं और विराट कोहली ने उनकी मौज ले ली. सिराज एक बात को लंबा करके बोलते हैं कोहली ने उसे कुछ शब्दो में निपटा दिया. देखें मजेदार वीडियो...

mohammed siraj Funny video
विकेट लेने के बाद कोहली और मोहम्मद सिराज जश्न मनाते हुए (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 12:49 PM IST

नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. बेंगलुरु ने जीत के बाद खूब जश्न मनाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. उसके बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो और वायरल हो रहा है जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ही शेयर किया है. वीडियो में सिराज अपनी टीम की रणनीति बता रहे हैं और विराट कोहली ने उनके मजे ले लिए.

सिराज बोल रहे हैं कि अच्छा कमबैक है हम यही सोच रहे थे कि एक मैच में फोकस करना है हम क्वालिफाई होंगे या नहीं हमारे हाथ में नहीं है. उसके बाद वह बोलते हैं कि हमारे पास क्या है फास्ट बोलर के पास गेंद है और बल्लेबाज के पास बैट है. जाना है अटेक करना है क्वालिफाई हुए तो वेरी गुड. उसके बाद कोहली सिराज की बात दोहराते हुए हंसने लगते हैं.

कोहली उसके बाद हैदराबादी लैंग्वेज में सिराज को कहते हैं कि 'बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रा' उसके बाद सिराज अलग ही टोन में बोलते हैं सियू. कोहली उनकी इंग्लिश के मजे लेते हुए बोलते हैं कि कह रहा है 'सी यू बस' उसके बाद खिलखिलाकर कोहली बाकी खिलाड़ियों के साथ हंसने लगते हैं. दोनों खिलाड़ियों की आपसी बोंडिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि बेंगलुरु के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के चांस वैसे को बहुत ही कम हैं लेकिन फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं. बेंगलुरु को क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. अगर परिणाम आरसीबी के अनुकूल भी आते हैं तो तो रनरेट पर प्लेऑफ की स्थिति तय होगी.

यह भी पढ़ें : ईशांत-कोहली के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, अनुष्का शर्मा और आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल, देखें टॉप मोमेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details