नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. बेंगलुरु ने जीत के बाद खूब जश्न मनाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. उसके बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो और वायरल हो रहा है जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ही शेयर किया है. वीडियो में सिराज अपनी टीम की रणनीति बता रहे हैं और विराट कोहली ने उनके मजे ले लिए.
सिराज बोल रहे हैं कि अच्छा कमबैक है हम यही सोच रहे थे कि एक मैच में फोकस करना है हम क्वालिफाई होंगे या नहीं हमारे हाथ में नहीं है. उसके बाद वह बोलते हैं कि हमारे पास क्या है फास्ट बोलर के पास गेंद है और बल्लेबाज के पास बैट है. जाना है अटेक करना है क्वालिफाई हुए तो वेरी गुड. उसके बाद कोहली सिराज की बात दोहराते हुए हंसने लगते हैं.