उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

IPL: किंग खान की टीम के हर खिलाड़ी के हिस्से में आई इतनी रकम, नाम के साथ जुड़ा करोड़पति - ipl 2024 prize money - IPL 2024 PRIZE MONEY

ipl 2024 prize money: आईपीएल विनर केकेआर और रनरअप सनराइजर्स हैदारबाद पर पैसों की बारिश हो रही है. चलिए जानते हैं किस टीम को कितना पैसा इस बार इनाम में मिला है.

ipl 2024 prize money
ipl 2024 prize money (photo credit: ians photo)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 8:06 AM IST

Updated : May 28, 2024, 1:57 PM IST

ipl 2024 prize money: हैदराबादः इस बार IPL फाइनल के बाद विजेता केकेआर और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद पर पैसों की बारिश हो चुकी है. इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी धनलक्ष्मी की धन वर्षा हुई है. चलिए जानते हैं इस सूची (IPL 2024 WINNERS PRIZE MONEY FULL LIST) के बारे में.

दरअसल, इस बार आईपीएल 2024 के विजेता केकेआर टीम को फाइनल जीतने के बाद 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई है. यदि 15 सदस्यीय टीम में इस रकम को विभाजित किया जाए तो प्रति खिलाड़ी करीब 1.33 करोड़ रुपए की इनाम राशि बैठेगी. वहीं, IPL 2024 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद को इनाम के रूप में 12.5 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भी मालामाल
अब बात करते हैं IPL में तीसरे और चौथे नंबर पर रही टीमों की. इस बार आईपीएल में तीसरे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपए का इनाम मिला है. वहीं चौथे नंबर की टीम आरसीबी को 6.5 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए हैं.

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप वाले खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा
इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के पर्पल कैप धारी हर्षद पटेल को दस लाख रुपए का इनाम मिला है. वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑरेंज कैंप विजेता विराट कोहली को भी दस लाख रुपए इनाम में मिले हैं.

इन्हें भी मिला इनाम
इस IPL इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन नीतीश रेड्डी (एसआरएच) को भी 10 लाख रुपये इनाम में दिए गए हैं. वहीं, इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन जैक फ्रैसर मैकगर्क, दिल्ली कैपिटल्स को भी 10 लाख रुपये इनाम में दिए गए हैं. इअसके अलावा बेस्ट कैच के लिए केकेआर के रमनदीप सिंह को दस लाख रुपए इनाम में मिले हैं. वहीं केकेआर के ही सुनील नरेन को मोस्ट वैल्यबूल प्लेयर के इनाम के तौर पर दस लाख रुपए दिए गए हैं. इसके अलावा पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मिला है. इसके लिए एसोसिएशन को 50 लाख रुपये का इनाम मिला है.


इन्हें भी इनाम में मिले दस लाख

  • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन, ट्रेविस हेड, एसआरएच
  • फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
  • सुपर 6's ऑफ द सीजन, अभिषेक शर्मा, एसआरएच
  • फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन, केकेआर

ये भी पढ़ेंः हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर केकेआर 10 साल बाद बनी तीसरी बार चैंपियन

Last Updated : May 28, 2024, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details