दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBKS vs SRH: रोमांचक मैच में चमके अर्शदीप, शशांक आशुतोष, नीतीश का दिखा हरफनमौला खेल - top moments of match - TOP MOMENTS OF MATCH

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में 2 रनों से अपने घर में पंजाब हार गया. लेकिन इस मैच में कई पल ऐसे रहे जब पंजाब जीत की ओर बढ़ता दिखा, तो आइए उन्हीं मूवमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.

PBKS vs SRH
PBKS vs SRH

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली के मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में एसआरएच ने पीबीकेएस को 2 रनों से हराया है. एसआरएच की ये इस सीजन की तीसरी जीत है जबकि पीबीकेएस की तीसरी हार है. इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर एसआरएच पांचवें स्थान पर बनी हुई है. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.

अर्शदीप ने दो ओवर में झटके दो-दो विकेट
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 बार 2 ओवर में दो-दो विकेट हासिल किए. अर्शदीप ने सबसे पहले हैदराबाद की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट किया और इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर एडन मार्कराम को चलता कर दिया. इसके बाद 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल समद को आउट किया और ओवर की पांचवी गेंद पर सेट बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को पवेलियन भेज दिया.

नीतीश कुमार रेड्डी ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक
हैदराबाद की पारी जब लड़खड़ा रही थी तब ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने आकर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 64 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इसके आलवा उन्होंने 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

हेनरिक क्लासेन ने किया कमाल
हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार के पांचवें ओवर में हैरतअंगेज स्टंपिंग कर कमाल कर दिया. दरअसल शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे तो भुवी के लिए क्लासेन विकेट के ऊपर आकर कीपिंग करने लगे. भुवी ने लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाली और शिखर कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलने के लिए गए. ऐसे में उनसे गेंद मिस हो गई और क्लासेन से शानदार तरीके से गेंद क्लैक्ट कर गिल्लियां बिखर दीं और धवन को पवेलियन की राह दिखा दी.

पैट कमिंस ने लपका शानदार कैच
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पंजाक किंग्स के ऑलराउंडर सैम कुरैन का एक बेहतरीन कैच पीछे भागते हुए पकड़ा. ये कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन कमिंस ने इस पकड़कर आसान बना दिया.

आशुतोष और शशांक ने लूटी महफिल
इस मैच में जब हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी तब पंजाब के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने लगातार पहली दो गेंदों पर 2 छक्के लगाए और पंजाब को मैच में बनाए रखा. उनके बाद पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने भी इस ओवर की अंतिम गेंद पर जब जीत के लिए 9 रन चाहिए थे तब छक्का लगाया लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला पाए और 2 रन से पंजाब मैच हार गई. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के धमाकेदार खेले से सभी भारतीय फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया.

  • आशुतोष ने इस मैच में 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कोंं के साथ नाबाद 33 रनों की पारी खेली.
  • शशांक ने इस मैच में 25 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 46 रनों की पारी खेली.

मैच का हाल
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए. पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए और 2 रनों से मैच हार गई. पंजाब को अंतिम ओवर में 29 रनों की जररूरत थी लेकिन वो 26 रन ही बना पाई.

ये खबर भी पढ़ें :कोहली-बटलर के बल्ले से निकले शतक, हेटमायर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, जानिए मैच की खास बातें
Last Updated : Apr 10, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details