दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्या-आशुतोष ने लगाए ताबड़तोड़ छक्के, बुमराह ने यॉर्कर से उड़ाए बल्लेबाजों के डंडे, जानिए मैच के टॉप मोमेंट - IPL 2024

PBKS Vs MI of Moments Of Match: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में हरा दिया है. ये मैच काफी धमाकेदार रहा, इसमें सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया. पढ़िए पूरी खबर...

PBKS Vs MI
PBKS Vs MI

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने 9 रनों से पंजाब किंग्स का हरा दिया. ये मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है, इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ये मैच काफी शानदार रहा तो आइए इस मैच के बेहतरीन मोमेंट पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा ने रचा कीर्तिमान - इस मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 25 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 38 रनों की पारी खेली. ये मैच रोहित के आईपीएल करियर का 250 वां मैच था और इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में अपने 6500 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने किया धमाका - इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 78 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान रवाडा को एक बेहतरीन छक्का लगाया.

तिलक का भी दिखा जलवा - एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 34 रनों की छोटी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने सूर्या के साथ मिलकर रबाडा की जमकर पिटाई की.

डेविड ने मचाया तहलका -इस मैच में डिम डेविड ने सैम करन के ओवर में जमकर रन लूटे. उन्होंने 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 14 रनों की पारी खेली.

बुमराह ने उड़ाए होश - एमआई के लिए जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाया. उन्होंने पंजाब के सलामी बल्लेबाज राइली रूसो को अपनी बेहतरीन यॉर्कर से चारो खान चित्त कर दिया.

गोपाल ने पकड़ा अद्भुत कैच - श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर छलांग लगाकर हरप्रीत सिंह भाटिया का बेहतरीन कैच पकड़ा.

जमकर दहाड़ आशुतोष - इस मैच मे आशुतोष शर्मा ने इस मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और चौके-छक्कों की बौछार कर दी. आशुतोष ने 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों के साथ 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

मैच का पूरा हाल -मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए. पंजाब किंग्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गई और 9 रनों से मैच हार गई. इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. इस मैच में पंजाब के लिए भी हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए थे.

ये खबर भी पढ़ें :पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगा धमाकेदार मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट
Last Updated : Apr 19, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details