जडेजा का पंजाब के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन, प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची CSK, देखिए टॉप मोमेंट्स - IPL 2024
आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 28 रन स हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है वहीं, पंजाब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :पंजाब बनाम चेन्नई के बीच आईपीएल के इस सीजन का 53वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया है. इसके साथ ही चेन्नई ने उसके घर में अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. चेन्नई के 169 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स 139 रन ही बना पाई. इसके साथ पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई है.
रविंद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन इस जीत के मुख्य हीरो चेन्नई सुपकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है. जडेजा ने 43 रन की पारी के साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके अलावा चेन्नई की तरफ से एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन की पारी खेली. वह ओरेंज कैप हासिल करने से एक रन से चूक गए. डेरिल मिशेल ने 30 रन बनाए.
राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने झटके 3-3 विकेट चेन्नई की एक समय पर हालात काफी खराब हो गई थी क्योंकि राहुल चाहर ने पहली ही दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. चाहर ने ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और मिशेल सेंटनर के विकेट झटके. वहीं, हर्षल पटेल ने भी चेन्नई के 3 विकेट लिए. उन्होंने एमएस धोनी को पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. उससे पहले उन्होंने शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजा था.
पंजाब का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप चेन्नई इस मुकाबले में अपने 2 मुख्य तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर्रहमान और मथीशा पथराना के बगैर खेलने उतरी थी. तब भी पंजाब के पूरी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. जॉनी बेयरस्टो और काइली रूसो को तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा शशांक सिंह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
चेन्नई तीसरे पायदान पर पहुंची इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने 11 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं अगर शाम वाले मैच में लखनऊ जीत जाती है तो फिर वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें बिल्कुल खत्म हो गई हैं.