नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का कोलकाता को खिताब जिताने में गौतम गंभीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गंभीर ने इससे पहले कप्तान रहते 2012 और 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाया था. उसके बाद 2024 में मेंटर रहते केकेआर को उन्होंने फिर से चैंपियन बनाया है. फाइनल में जीत के बाद नितीश राणा ने गौतम गंभीर के एक किस्से को शेयर किया है जिसमें गौतम गंभीर का ट्रॉफी और चैंपियन बनने के पीछे जुनून साफ दिखता है.
नीतीश राणा ने गौतम गंभीर के कोलकाता के मेंटोर बनने के बाद के एक टेक्सट मैसेज का किस्सा शेयर किया है. नीतीश ने कहा उस मैसेज को मैं कभी नहीं भूलूंगा. उन्होंने बताया कि जब गौतम गंभीर को कोलकाता का मेंटर बनाया गया और वह टीम में वापस आए तब मैं बहुत खुश था. मैंने उनको काफी बड़ा मैसेज किया और बधाई दी. उसके बाद जो उनका रिप्लाई आया उनके वह आज तक याद है.