दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: तिलक वर्मा ने जीता पंजाब किंग्स के नन्हे फैंस का दिल, दिया ये कीमती गिफ्ट - IPL 2024 - IPL 2024

Tilak Varma gifted his gloves to Punjab Kings fans: एमआई के बल्लेबाज तिलक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में वो अपने फैंस को गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Tilak Varma
तिलक वर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 1:28 PM IST

नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने उनके फैंस का दिल छू लिया है. ये वीडियो पंजाब के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का है, जहां बीते गुरुवार को मुंबई इंडियंस और पंबाज किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच के बाद तिलक वर्मा अपने नन्हें फैंस को दिल छू लेने वाला तोहफा देते हुए नजर आए. उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

तिलक ने दिया नन्हें फैंस को तोहफा
इस वीडियो में तिलक को स्टेडियम के स्ट्रैंड्स में आते हुए देखा जाता है, जहां नीचे वाले स्टैंड में उनके नन्हें फैंस मौजूद हैं. तिलक इस दौरान उनको अपने क्रिकेट ग्लव्स देते हुए नजर आ रहे हैं. वो ऊपर से अपने ग्लव्स छोड़ देते हैं और नीचे मौजूद उनके फैंस ग्लव्स को कैच कर लेते हैं. तिलक से ये गिफ्ट पाकर उनके नन्हें फैंस काफी खुश नजर आते हैं. तिलक का ये वीडियो अपने सभी फैंस को पसंद आ रहा है.

तिलक ने मैच में खेली इम्पैक्टफुल पारी
इस मैच में तिलक वर्मा ने 18 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए और 188.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 34 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. एमआई ने सूर्यकुमार यादव के 78 रनों की बदोलत 192 रन 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बनाए. पंजाब किंग्स की टीम 183 रनों पर ढेर हो गई और 9 रनों से ये मैच हार गई. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

ये खबर भी पढ़ें :जानिए कौन हैं पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा, जो छुड़ा रहे हैं गेंदबाजों के छक्के

ABOUT THE AUTHOR

...view details