नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता फैंस के सिर चढ़कर बोलती है, धोनी को देश-विदेश में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. उनके फैंस उन्हें आए दिन कोई न कोई तोहफा देते रहते हैं. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपने एक क्रेजी फैन से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपने इस फैन को ऑटोग्राफ भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
WATCH: धोनी ने अपने क्रेजी फैन को दिया ऑटोग्राफ, पेंटिंग देख दीवाने हो जाएंगे आप - IPL 2024 - IPL 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने फैन का दिन बना दिया. धोनी ने अपने फैन से मुलाकात की और उसे ऑटोग्राफ दिया. धोनी के फैन ने उनकी खुबसूरत तस्वीरें बनाईं थी. पढ़िए पूरी खबर...
Published : May 8, 2024, 9:51 PM IST
धोनी ने फैंस को दिया ऑटोग्राफ
बता दें कि धोनी के एक फैन ने अपने हाथों से उनकी पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग को लेकर वो धोनी के पास पहुंचा और उसे मौका मिला कि वो धोनी से मिल पाया और अपनी पेंटिंग पर धोनी का ओटो ग्राफ भी ले पाया. धोनी और उनके फैन की इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अपलोड करत हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'माही ने दिल जीत लिया. फैंस की कला पर हस्ताक्षर करके, उसका दिन बना दिया. हम कह सकते हैं कि उसका जीवन बेहतर बना दिया'.
धोनी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. सीएसके के लिए धोनी आईपीएल 2024 में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी ने इस सीजन 11 मैचों में 110 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का बेस्ट स्कोर 37 रन है. धोनी की टीम इस सीजन रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. सीएसके ने 11 मैच अब तक खेले हैं और इस दौरान उसे 6 मैचो में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. इस समय टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.