नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 55वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 6 मई (सोमवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई अपनी शाख बचाने और पिछले मैच में हैदराबाद से मिली करारी हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी. इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको बताते हैं.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में अब तक एमआई ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे केवल 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि हार्दिक की टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय मुंबई की टीम 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर हैं. हैदराबाद ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 6 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है. इस समय एसआरएच की टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5 वें स्थान पर हैं.
MI vs SRH हेड टू हेड
मुंबई और हैदाराबाद के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 10 मैचों में जीत मिली है. अब हैदराबाद के पास मौका होगा कि वो मुंबई को उनके घर में हराकर अपने आंकड़े ठीक कर सके. हैदराबाद का मुंबई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 277 और न्यूनतम स्कोर 96 रन हैं. जबकि मुंबई का हैदराबाद के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 246 और लोएस्ट स्कोर 87 हैं.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज उछाल और गति का फायदा जमकर उठाते हैं और बड़ी पारी खेल तेजी से रन बनाते हैं. वानखेड़े में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के पास भी विकेट अपने नाम करने का मौका होता है. इसके अलावा इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं हैं. वानखेड़े की तेज आउटफील्ड पर एक बार गेंद निकल जाती है तो फील्डर के लिए उसे रोक पाना आसान नहीं होता है.