नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने 7 विकेट से रौंदा है. इस मैच में एक वीडियों फैंस को काफी दुखी कर रहा है और फैंस इस पर प्रतिक्रिया देकर उसको काफी शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियों में रोहित शर्मा काफी दुखी और आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसको देखने पर ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी दुखी हैं और उसके बाद आंसू पोंछने लगते हैं. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस रोहित शर्मा के साथ सहानुभूति जताने लगे. हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 5 गेंदें खेली जिसमें एक चौका लगाया.
दरअसल रोहित शर्मा ने इस सीजन में एक शतक लगाया है और वह लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. रोहित ने इस मैच में सिर्फ एक शतकीय पारी खेली है. पिछले 4 मुकाबलो में उन्होंने 33 रन बनाए. इससे पहले एक सीजन में उनकी एक गोल्डन डक भी लग चुकी है हालांकि, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेली थी उसमें भी मुंबई इंडियंस हार गई थी.