दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : ड्रेसिंग रूम से आकर रो पड़े रोहित शर्मा ?, भारतीय फैंस के टूटे दिल, बोले- हिम्मत रखो - IPL 2024

IPL में सोमवार को खेले गए हैदराबाद बनाम मुंबई के बीच मुकाबले में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ROHIT SHARMA आउट होने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह ड्रेसिंग रूम में काफी दुखी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Emotional Rohit Sharma
रोहित शर्मा की फाइल फोटो (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 10:56 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने 7 विकेट से रौंदा है. इस मैच में एक वीडियों फैंस को काफी दुखी कर रहा है और फैंस इस पर प्रतिक्रिया देकर उसको काफी शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियों में रोहित शर्मा काफी दुखी और आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसको देखने पर ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी दुखी हैं और उसके बाद आंसू पोंछने लगते हैं. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस रोहित शर्मा के साथ सहानुभूति जताने लगे. हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 5 गेंदें खेली जिसमें एक चौका लगाया.

दरअसल रोहित शर्मा ने इस सीजन में एक शतक लगाया है और वह लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. रोहित ने इस मैच में सिर्फ एक शतकीय पारी खेली है. पिछले 4 मुकाबलो में उन्होंने 33 रन बनाए. इससे पहले एक सीजन में उनकी एक गोल्डन डक भी लग चुकी है हालांकि, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेली थी उसमें भी मुंबई इंडियंस हार गई थी.

एक यूजर ने रोहित की वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम में यह दृश्य देखकर दिल टूट गया. उम्मीद है हिटमैन मजबूती से वापसी करेंगे.

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा को आराम की जरूरत है पता नहीं क्यो मुंबई वाले उसको खिला रहे हैं.

बता दें कि फैंस हिटमैन को विश्व कप में एक बार फिर से कप्तान के रूप में देखने के लिए बेताब हैं. टी20 विश्व कप 2 जून से शुरू हो रहा है. जहां रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने ठोका शतक, हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की मुश्किलें बढ़ीं, जानिए मैच के टॉप परफॉर्मर

ABOUT THE AUTHOR

...view details