चोट बाद वापसी पर जमकर दहाड़े मथीशा पथिराना, 4 विकेट लेकर CSK को दिलाई जीत - IPL 2024 - IPL 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चोट के बाद वापसी करते हुए श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने मुंबई के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सीएसके को जीत दिलाई. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: एमआई और सीएसके की टक्कर आईपीएल के 29वें मैच में रविवार को हुई. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपनी धारधार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को उन्हीं के घर में धराशायी कर दिया. पथिराना की गेंदों का एमआई के पूर्व कप्तान और मैच के शतकवीर रोहित शर्मा के पास भी कोई जवाब नहीं था. पथिराना ने अंतिम ओवर में केवल 13 रन खर्च किए और 20 रनों से अपनी टीम को जीत दिला दी.
पथिराना ने झटके 4 विकेट इस मैच में मीथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 7.00 की इकनोमी के साथ 28 रन दिए और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कीं. पथिराना ने अपना पहला शिकार 23 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को बनाया. उन्होंने पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद पर ईशान को शॉर्ट मिडविकेट पर खेडे शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद पथिराना ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को शून्य पर पवेलियन की राह दिखा थी.
चोट के बाद वापसी पर मिला अवॉर्ड पाथिराना यहीं नहीं रूके और अपना तीसरा शिकार 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को बनाया. तिलक पथिराना की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे. पथिराना ने अपने चौथी विकेट रोमारियो शेफर्ड के रूप में हासिल किया. उन्होंने रोमारियों को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पथिराना इस मैच में चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे थे. उन्होंने वापसी के बाद इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
सीएसके ने 20 रनों से जीता मैच
इस मैच में पथिराना मुंबई की जीत के आढ़े आ गए. उन्होंने सूर्यकुमार जैसे पावर हिटर का विकेट हासिल करके सीएसके को मैच में बनाए रखा. इस मैच में मुंबई के लिए रोहित शर्मा 105 रनों की पारी खेली लेकिन पथिराना की अंतिम ओवर में सधी हुई गेंदबाजी के चलते वो भी काम नहीं आई. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी कर 206 रन बनाए और मुंबई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 186 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई.