मुंबई-चेन्नई आईपीएल की बेताज बादशाह, तीन फाइनल खेलने के बावजूद आरसीबी के हाथ खाली - IPL Champions and runnerup
IPL 2024 का रंग धीरे-धीरे प्रवान चढ़ रहा है सभी टीमें इससे पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. चैन्नई और मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफिया उठाईं है. जानें कौन किस साल रहा है आईपीएल का चैंपियंस..
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट के इस महापर्व के शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं वह उसके लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं. धोनी की अगुवाई वाली मुंबई चेन्नई सुपरकिंग गत चैंपिंयस भी है.
ट्रॉफी पर मुंबई-चेन्नई का दबदबा 2008 से शुरू हुए आईपीएल के पहले सीजन के बाद अब तक चेन्नई और मुंबई का दबदबा रहा है. 2008 से अब तक आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं जिसमें 10 बार दोनों टीमों ने ट्रॉफी हासिल की है. मुंबई इंडियंस ने 5 और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 5 ट्रॉफी अपने नाम की है. कोलकाता नाइटराइडर्स 3 बार जबकि राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
बैंगलोर नहीं जीत पाई एक भी ट्रॉफी खास बात यह है कि बहुत ज्यादा फैंस फोलोविंग के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 साल के इतिहास में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी. 2009, 2011 और 2016 में बैंगलोर के पास चैंपियन बनने का मौका था लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. बैंगलोर और विराट कोहली के फैंस हर साल टीम को चैंपियन बनने के ख्वाब देखते हैं लेकिन हर साल उनका यह ख्वाह चूर हो जाता है. विराट कोहली, डू प्लेसिस. एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे क्रिकेट के सितारे इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
2008 से 2023 के विजेता 2008 में जब पहली बार आईपीएल खेला गया उस साल राजस्थान रॉयल्स के सर पर ट्रॉफी का ताज सजा था. शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान ने पहला खिताब अपने नाम किया था. शेन वॉटसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था हालांकि फिलहाल डेक्कन चार्जर्स आईपीएल का हिस्सा नहीं है.
2010- 2011 में चेन्नई सुपरकिंग चैंपियन बनी थी उस सीजन में 2010 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को और 2011 में बैंगलोर के क्रिस गेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. 2012 के बाद अगली ट्रॉफी के लिए चेन्नई को 6 साल तक इंतजार करना पड़ा. 2018 में धोनी की कप्तानी में फिर चेन्नई चैंपियन बनी. उसके बाद 2020 और 2023 में चेन्नई ने खिताब को अपने नाम किया.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. 2012 में कोलकाता के सुनील नारायण और 2014 में पंजाब के मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. 2015 में पहली बार मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को हराकर आईपीएल का खिताब हासिल किया था. उस साल कोलकाता के आंद्र रसेल को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया था. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब अपने नाम किया था. डेविड वार्न की कप्तानी वाली हैदराबाद ने बैंगलोर को हराकर इस खिताब को जीता था विराट कोहली को इस सीजन में प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया था.
2017 से 2023 एक साल को छोड़ दें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई का ही विजेता टीमें रही हैं. 2017 में मुंबई 2018 में चेन्नई 2019 और 2020 में फिर से मुंबई इंडियंस ने खिताब को अपने नाम किया. 2021 में चेन्नई फिर से लौटी और ट्रॉफी जीतीय 2022 में गुजरात जायंट्स पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी और उसी साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में विजेता भी रही. उसके बाद पिछले साल 2023 में चेन्नई फिर से चैंपियन रही और गुजरात टाइटंस उपविजेता रही.
खास बात यह है कि चेन्नई सुपरकिंग और मुंबई इंडियंस ने अपनी सभी ट्रॉफियां महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती है. आईपीएल के शुरू होने के बाद से अब तक महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं हालांकि, एक बार उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन उसके बाद धोनी को फिर से जिम्मेदारी दी गई.
इस बार मुंबई का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. रोहित मुंबई के कप्तान नहीं होंगे.