नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को बहुत बुरी तरह हराया है. हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में हैदराबाद ने इस स्कोर को बिना विकेट खोए मात्र 10 ओवर में हासिल कर लिया. इस मुकाबले में केएल राहुल ने बेहद कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसके बाद लोग अजित अगरकर का घन्यवाद करने लगे.
इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में 29 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज के क्विंटन डी कॉक के साथ टॉप ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. इसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को उन्हीं के प्रशंसकों ने बेरहमी से ट्रॉल किया और इसके साथ ही टी20 विश्व कप में में उनको सेलेक्ट न करने पर अजित अगरकर का धन्यवाद करने लगे.
एक यूजर ने उनकी धीमी पारी से नाराज होकर लिखा कि केएल राहुल एक बॉल में एक रन की स्ट्राइक रेट से भी नहीं खेल रहे हैं, वह विश्व कप टीम से बाहर करने के लिए बीसीसीआई को सही साबित कर रहे हैं. हमें इस आतंक से बचाने के लिए अजीत अगरकर को धन्यवाद