नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मैच आज यानी 11 मई (शनिवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. इस सीजन इन दोनों टीमों की पहली टक्कर 51वें मैच में 3 मई को हुई थी, जहां कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से रौंद दिया था. अब इस मैच में मुंबई अपनी शाख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी क्योंकि वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
केकेआर की टीम इस समय 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. मुंबई की बात करें तो उसके 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार के साथ कुल 8 अंक हैं. इस समय एमआई की टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद हैं. अब कोलकाता के पास अपने अंक बढ़ाकर प्लेॉफ में क्वालीफाई करने का मौका होगा तो वहीं एमआई अपनी शाख बचाने के लिए जीतना चाहेगी.
KKR vs MI हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई को 23 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता की बात करे तो वो सिर्फ 10 मैच ही मुंबई के सामने जीत पाई है. अब केकेआर के पास मौका होगा कि वो इस आंकड़े को जीत के साथ और बेहतर कर सके.
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है. इस पिच पर अब तक हुए कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर बना है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज गति और अधिक बाउंस का फायदा उठा सकते हैं. इस मैदान की तेज आउटफील्ड भी रन बनाने के लिए बल्लेबाजों की मदद करती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद बाकी है, इसके साथ ही तेज गेंदबाज भी नई गेंद से विकेट अपने नाम कर सकते हैं.