दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज मुंबई को रौंदने उतरेगी केकेआर, हेड टू हेड आंकड़ों के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians Match Preview: केकेआर और एमआई के बीच आज धमाकेदार टक्कर होने वाली है. इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेगी. तो आइए इससे पहले पिच से लेकर टीम से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानते हैं.

IPL 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 6:30 AM IST

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मैच आज यानी 11 मई (शनिवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. इस सीजन इन दोनों टीमों की पहली टक्कर 51वें मैच में 3 मई को हुई थी, जहां कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से रौंद दिया था. अब इस मैच में मुंबई अपनी शाख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी क्योंकि वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है.

इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
केकेआर की टीम इस समय 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. मुंबई की बात करें तो उसके 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार के साथ कुल 8 अंक हैं. इस समय एमआई की टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद हैं. अब कोलकाता के पास अपने अंक बढ़ाकर प्लेॉफ में क्वालीफाई करने का मौका होगा तो वहीं एमआई अपनी शाख बचाने के लिए जीतना चाहेगी.

KKR vs MI हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई को 23 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता की बात करे तो वो सिर्फ 10 मैच ही मुंबई के सामने जीत पाई है. अब केकेआर के पास मौका होगा कि वो इस आंकड़े को जीत के साथ और बेहतर कर सके.

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है. इस पिच पर अब तक हुए कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर बना है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज गति और अधिक बाउंस का फायदा उठा सकते हैं. इस मैदान की तेज आउटफील्ड भी रन बनाने के लिए बल्लेबाजों की मदद करती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद बाकी है, इसके साथ ही तेज गेंदबाज भी नई गेंद से विकेट अपने नाम कर सकते हैं.

कोलकाता की ताकत और कमजोरी
कोलकाता का टॉप ऑर्डर उनकी ताकत इस सीजन बना हुआ है. सुनील नारायण, फिलिप साल्ट और अंगकृष रघुवंशी लगातार रन बना रहे हैं. इसके अलवा श्रेयस अय्यर भी बल्ले के साथ असरदार नजर आते हैं. टीम के पास आंद्रे रसेल के तौर पर बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी है. स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और सुनीवन नारायण मिलकर बल्लेबाजों को हाथों खोलने का मौका नहीं देते हैं. इस टीम की ताकत तेज गेंदबाजी को माना जा सकता है. मिचेल स्टार्क एक दो मैच को छोड़ दें तो अपना असर नहीं दिखा पाए हैं. इसके साथ ही टीम में हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा तेज गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं, जिनमें अनुभव की कमी साफ तौर पर नजर आती है.

मुंबई की ताकत और कमजोरी
मुंबई की ताकत उनका टॉप ऑर्डर है. रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव शानदार अंदाज में रन बना रहे हैं. टीम का मिडिल ऑर्डर उनकी कमजोरी बना हुआ है. टिम डेविड, तिलक वर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो टीम के तेज गेंदबाजी भी विकेट हासिल करने के लिए तरसते हुए दिखाई देते हैं. मुंबई के पास पीयूच चावला के अलावा कोई और अनुभवी स्पिनर भी नहीं हैं.

केकेआर बनाम एमआई की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स - फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: रिले रोसौव ने बन्दूक चलाकर मनाया जश्न, विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में फायर कर दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details