अहमदाबाद :इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 के पाचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को करीबी मुकाबले मे 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात का आगाज जीत के साथ हुआ है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 162 रन ही बना सकी.
गुजरात को इस स्कोर पर रोकने में सबसे अहम भूमिका जसप्रीत बुमराह की रही. बुमराह ने मुंबई की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. इतना ही नहीं बुमराह ने अपने महत्वपूर्ण 4 ओवर में मात्र 14 रन दिए. जाहिर है कि बुमराह का आईपीएल जैसे तेज तर्रार फॉर्मेंट में भी इकोनमी और क्लास बरकरार है. जहां आईपीएल जैसे फॉर्मेट में गेंदबाज पिटाई खाते हुए नजर आते हैं वहीं बुमराह ने मार् 3 की इकोनमी से रन दिए.